आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन के चकबख्सुपुर में बुधवार की शाम को खेत में रोपाई करने के बाद दरवाजे पर आराम कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।
मधुबन क्षेत्र के चकबख्सुपुर निवासी 37 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र शंभूनाथ खेत में रोपाई करने के बाद दरवाजे पर आराम कर रहा था। उसकी पत्नी रेनू अभी खेत में रोपनी ही कर रही थी।
इसी दौरान बारिश का मौसम बनने के साथ तेज आकाशीय बिजली का करेंट उतरा और उसकी चपेट में आकर ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लेकर गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पांच पुत्रियां अविवाहित हैं। पिता की मौत से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं