Breaking News

थाने में हुआ समझौता, एक दूजे के हुए प्रेमी युगल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. हलधरपुर के देवदह ग्राम पंचायत निवासी विजय कुमार चौहान का घोसी के कारीसाथ निवासी रिंकू चौहान प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 माह पूर्व दोनों कोपागंज स्थित गौरी शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर के परिणय सूत्र में बंधे थे। 

दोनों वाराणसी में रहते थे। इस बीच प्रेमी के परिजनों को जब चोरी-चोरी, चुपके-चुपके हुई इस शादी की जानकारी हुई, तो उन्होंने लड़के पर दबाव बनाकर लड़की को वाराणसी से उसके गांव भिजवा दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। लड़की के परिजनों ने रविवार को हलधरपुर थाने में शिकायत की। 

पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि अब दोनों पति-पत्नी के रूप में रहेंगे। समझौते में प्रेमी विजय कुमार चौहान उसके पिता दारा चौहान, मां विभा देवी तो वहीं दूसरी तरफ लड़की रिंकू चौहान उसकी मां सुभावती तथा पिता सीताराम व भाई मौजूद थे। उन्होंने समझौते में लिखा कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

कोई टिप्पणी नहीं