ससुर ने सास की हत्या के लिए बहू को दी सुपारी, दरांती से रेत दिया गला; दोनों गिरफ्तार
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक ससुर अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपनी ही बहू को सुपारी दी और मौत के घाट उतरवा दिया। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस के सामने जब यह तथ्य सामने आया तो वह भी हैरान रह गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वाल्मीकी कोल (51) नाम का शख्स फिर से शादी करना चाहता था लेकिन, उसके सामने उसकी पत्नी सरोज बाधा बन रही थी। इसके बाद उसके मन में पत्नी को ही रास्ते हटाने का विचार आया। इसके लिए उसने अपनी ही बहू कंचन कोल को पत्नी का गला काटने के लिए तैयार किया। इसके लिए दोनों के बीच में एक डील हुई।
हर महीने 4000 पर हुई थी डील
जिसके तहत वाल्मीकी अपनी बहु को हर महीने 4000 रुपए की राशि देता। वाल्मीकी को यह पता था कि सरोज और उसकी बहू एक साथ नहीं रह सकती ऐसे में पत्नी को रास्ते से हटाना ही होगा। प्लानिंग के अनुसार 12 जुलाई को सरोज की हत्या कर दी गई और उसका शव एक कमरे में पाया गया।
दरांती से गला रेत दिया
पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के दिन वाल्मीकी घर छोड़कर सतना में अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था जबकि उसका बेचा और कंचन का पति मेरठ में था। पुलिस ने कहा कि कंचन ने लोहे के राड से अपनी सास पर हमला किया था। जमीन पर गिरने के बाद उसने धारदार हथियार दरांती से गला रेत दिया।
कोई टिप्पणी नहीं