Lekhpal Admit Card 2022: 31 जुलाई को होगी यूपी लेखपाल की परीक्षा, जानें कब तक आएंगे एडमिट कार्ड
मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC की ओर से यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाना था, लेकिन इसे 31 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले भी परीक्षा 19 जून को होनी थी, जिसे 24 जुलाई के तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
फिलहाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि परीक्षा में 10 दिनों से भी कम समय बचा है, ऐसे में यूपीएसएसएससी की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का एडमिट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
बताते चलें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 8085 पद भरे जाएंगे जिसमें सामान्य के लिए 3271 पद हैं. वहीं एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 798 पद आरक्षित हैं.
यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में यूपी टीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. परीक्षा क्लियर करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को चकबंदी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं