Breaking News

पैतृक गांव पहुंचे प्रदेश के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, स्कूल के छात्रों से किया संवाद - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अपने पैतृक गांव पहाड़ीपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद अधिकारियों संग बैठक कर विकास परक योजनाओं की समीक्षा भी की।

मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे तालाब का निरिक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ कार्य की प्रगति पर संतोष जताया और तालाब के चारों तरफ पर्याप्त संख्या में पौधरोपण कर धरा को और भी सुन्दर एंव हरा बनाने को निर्देशित किया गया।

पुरातन छात्र समागम कार्यक्रम में हुए शामिल

तालाब के निरिक्षण के बाद वह प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर पहुंचे। जहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों की पीठ थपथपाई। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने के बाद पुरातन छात्र समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त विद्यालय में अपने पठन पाठन के पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र द्वारा छात्रों से संवाद किया गया।इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन के यादगार पलों को छात्रों के साथ साझा किया।

छात्रों को बताया सफलता का मूलमंत्र

मुख्य सचिव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से ग्रहण की थी।पूर्व में इस विद्यालय की छात्रा रहीं पदमावती गौतम जो वर्तमान में आजमगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं, विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामविलास चौहान, एडीएम बेसिक अमरनाथ राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम्, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.संतोष कुमार सिंह, डा.राजीव कुमार पाण्डेय, सीडीपीओ अश्विनी कुमार राय, रंजीत कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मधुबन मनोज कुमार तिवारी, अशोक कुमार, श्रीमती इन्दिरा गांधी पीजी कालेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष दुधनाथ यादव, गुड्डू दुबे, राहुल दीक्षित, राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं