ट्रेन में एसी बोगी से कर रहे हैं सफर तो न करें यह गलती, अन्यथा झेलना पड़ेगा नुकसान, पढ़ें यह जरूरी जानकारी
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. चिलचिलाती धूप में अचानक एसी बोगी से उतरने वाले यात्री इन दिनों खूब बीमार हो रहे हैं। मऊ में प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर यात्री शेड न होने से मुसीबत बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन को कोसते हुए लोग गर्मी में अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन व चार पर यात्री शेड न होने की वजह से चिलचिलाती धूप में एसी बोगी से उतरने वाले यात्री बीमार पड़ रहे हैं। यह यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।
रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं का चाहे जितना भी दावे कर लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। प्लेटफार्म संख्या तीन पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्री शेड की मांग की जा रही है पर आज तक पूरा नहीं किया जा सका। इस प्लेटफार्म पर एसी बोगी जहां आ कर रूकती है वहां शेड न होने से एसी प्रथम व द्वितीय श्रेणी के यात्री बीमार हो रहे हैं। यही नहीं स्टेशन पर लगी लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी के चालू न होने से यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ गई है।
परदहा के बगली पिजड़ा निवासी रघुवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बढुआगोदाम के रविप्रकाश सिंह, रामपुर के सचिदानंद मिश्र आदि ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर दिन में साबरमती एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा, सरयू यमुना व गरीब नवाज एक्सप्रेस के एसी कोचाें से बाहर निकलते ही शेड न होने के चलते एसी बोगी में 16 व 18 डिग्री टंप्रेचर से बाहर निकलने पर सीधे तीखी तेज धूप लगने के चलते सर्द-गर्म होने से सर्दी, जुकाम व बुखार हो जा रहा है। रेलवे प्रशासन को यहां जल्द से जल्द शेड की व्यवस्था करनी चाहिए।
बोले रेलवे अधिकारी:
यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन कटिबद्ध है। स्टेशन की जरूरत के हिसाब से सभी जगहों पर कार्य कराए जा रहे हैं। जल्द ही यहां शेड का भी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। - अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी वाराणसी।
इस समय चिलचिलाती धूप निकल रही है। अचानक एसी से धूप में आने तबियत खराब होने की संभावना है। ऐसे में लोग एसी से निकलकर सीधे धूप में न जाएं। कुछ देर इंतजार करने के बाद ही निकले। -डा. एसएन दुबे, सीएमओ।
कोई टिप्पणी नहीं