Breaking News

सर्पदंश से युवती की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी कोतवाली अन्तर्गत नगर पंचायत के कस्बा खास बड़ी बाजार निवासी एक युवती को रविवार को दोपहर सर्प ने काट लिया। जानकारी होने के बाद परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम लगभग सात बजे चक्का जाम कर दिया। करीब आधे घण्टे बाद एसडीएम व सीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।

कस्बा खास बड़ी बाजार निवासी मनोज सोनकर की 20 वर्षीय पुत्री पिंकी रविवार की दोपहर घर में कुछ काम कर रही थी। इसी बीच सांप ने डंस लिया। परिजन युवती को लेकर दोपहर लगभग 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी गए। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल भेजा गया। बीच रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित नागरिकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।

उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, सीओ उमाशंकर उत्तम, कोतवाल नागेश उपाध्याय सहित अन्य जाम करने वालों से वार्ता किया। जाम कर रहे नागरिकों ने चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की। लगभग आधे घण्टे बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। मृत युवती के पिता ने कोतवाली में चिकित्सक के विरुध्द तहरीर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं