यूसुफपुर- करीमुद्दीनपुर रेल खंड पर दोहरीकरण से 20 एक्सप्रेस गाड़ियों का रुट बदला
मुल्क तक न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल प्रशासन द्वारा यूसुफपुर–करीमुद्दीनपुर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्यों के लिए गाजीपुर सिटी–औड़िहार रेल खंड 27 जुलाई तक प्री-नान-इंटरलाक एवं 28 जुलाई से 31 जुलाई तक नान-इंटरलाक का कार्य किया जाना है। इस कार्य के कारण युसुफपुर एवं करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दो से पांच घंटे का ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया है।
निरस्त रहने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या- 05170-05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया सवारी गाड़ी एवं गाड़ी संख्या-05446-05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 23 से 31 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
छपरा से 23 से 31 जुलाई तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05135 छपरा-औड़िहार डेमू गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार से चलाई जाएगी। गोंदिया से 24, 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।
आनंदविहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनंदविहार टर्मिनस–रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी। आंबेडकरनगर से 28 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19305 आंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23, 24, 25, 26 एवं 28 जुलाई को प्रस्स्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी। नई दिल्ली से 23 से 30 जुलाई तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी।
नई-दिल्ली से 23, 25, 26 एवं 30 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलेगी।
रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। छपरा से 23 एवं 30 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 15115 छपरा–दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
आनंदविहार टर्मिनल से 23 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 22428 आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। नई-दिल्ली से 24 एवं 31 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20506 नई दिल्ली–डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
सूरत से 25 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-09065 सुरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी।
छपरा से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-09066 छपरा-सुरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। औड़िहार से 28 एवं 29 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-05136 औड़िहार-छपरा डेमू अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी।
बरौनी से 26 एवं 31 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
आनंदविहार टर्मिनल से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। रक्सौल से 30 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर फेफना-मऊ-औड़िहार के मार्ग से चलेगी। यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं