मऊ विद्युत कर्मियों ने चेक किया कनेक्शन, काटे गये कनेक्शन, 172500 रुपये के राजस्व की हुई वसूली
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग 31 जुलाई तक ओटीएस योजना संचालित कर रहा है। इसको सफल बनाने के लिए बुधवार को विद्युत विभाग के कर्मियों ने नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर में 23 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। इस दौरान 6 उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ दिया, 5 बड़े उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए और 3 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए। इस छापेमारी अभियान में 172500 के राजस्व की प्राप्ति हुई।
एसडीओ अजय मौर्य एवं अवर अभियंता लालजी यादव नए उपभोक्ताओं से अपील किया कि ओटीएस योजना का लाभ उठाए। इसमें 100% ब्याज माफी की योजना है। लोग अपने बिलों का भुगतान नियमानुसार करें। विद्युत कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपभोग करें और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें ।
कटिया कनेक्शन के तार किये जाते हैं जब्त
एसडीओ अजय मौर्य ने बताया कि इस अभियान के दौरान जितने भी बिजली विभाग के चेकिंग में कटिया मार कनेक्शन में इस्तेमाल हुए तार जब्त किए जाते हैं। उन्हें तुरंत मौके पर ही जला दिया जाता है। जिससे कि उपभोक्ता किसी भी प्रकार का दबाव बनाकर फिर से कनेक्शन को रिस्टोर न कर सके।
ओवरलोड की समस्या से मिलेगी निजात
यह अभियान और शक्ति पूर्वक चलाया जाएगा। अगर सभी लोग 15 जुलाई से पहले जो मियाद बढ़ा कर दी गई है। उसके पहले अपने भुगतान संबंधित समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करा लें। सरकार का इरादा यह है कि जब हमारे सभी उपभोक्ता सूचीबद्ध हो जाएंगे तो हमें उसके हिसाब से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था देनी होगी। जिससे बार-बार ओवरलोड के चलते ब्रेक होने की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं