मऊ में चाचा ने फावड़े से हमला करके दो भतीजियों को किया घायल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत इटौराचौबेपुर में रविवार की सुबह खेत में मेड़ बांधने के विवाद को लेकर पड़ोस के पट्टीदारों में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक पक्ष से चाचा ने अपनी दो भतीजियों को फावड़े से हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया।
सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक शैलश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। गंभीर रुप से घायल युवतियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद गोहना भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटौराचौबेपुर निवासी घुरहू पाल की पांच पुत्रियां है। नित्य की भांति रविवार की सुबह 6 बजे धान की रोपाई के लिए युवतियां खेत की मेड़बंदी कर रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले चाचा
श्याम नरायन पुत्र रामसरीख पाल मेड़बंदी में मिट्टी रखने को लेकर कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते चाचा ने अपने भतिजियों के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े से हुए हमले में घुरहू समेत उनकी दो पुत्रियां 30 वर्षीय गुड़िया, 22 वर्षीय नीतू गंभीर रुप से घायल हो गईं।
दोनोें घायल युवतियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद गोहना भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना शैलश सिंह ने बताया कि घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया जा रहा है। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं