Breaking News

मऊ में युवक की चाकू और हथौड़े मारकर हत्या

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में शनिवार रात युवक की हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि गांव के ही 6 लोगों ने उसे फोन कर घर से बुलाया और चाकू और पत्थर से हमला कर दिया। अधमरा होने पर आरोपी उसे हाईवे पर ही छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 7 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला थाना हलधरपुर क्षेत्र के मझौली गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार, आशीष मद्धेशिया (23वर्ष) का हमलावरों से मुकदमा चल रहा था। वे मुकदमे की पैरवी न करने तथा केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। बता न मानने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से मामले की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं