मऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ही जगह पर हादसे हो रहे हैं। बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट नंबर 284.8 पर सरायलखंसी थाना क्षेत्र के गांव अहिलाद के पास एक एसयूवी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।। जिसमें सवार पिता पुत्र घायल हो गए।
हादसा शनिवार रात को हुआ। आरव सिंह (30) पुत्र गोपाल सिंह और उनके बेटे अविनाश सिंह (18) एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने घर फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से पटना लौट रहे थे रहे थे, तभी उनकी कार मऊ के गांव अहिलाद के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
दो दिन पहले यहीं पर पलटी थी स्कॉपियो
बता दें कि दो दिन पूर्व झारखंड के एएसआई के परिवार की झारखंड जाते समय इसी स्थान पर महज चंद कदम दूरी पर 286.6 पर दिन में ही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई और 5 बुरी तरह से घायल हो गए जिनका अभी भी इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं