मऊ में झमाझम बरसात ने खोली इंतजामों की पोल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के नगर क्षेत्र में आज लंबे इंतजार के बाद झमाझम बरसात हुई लगभग 2 घंटे लगातार हुई बरसात में नगरपालिका के विकास की पोल खोल दी है। जिसमें की नगर के कई मोहल्लों समय बिजली विभाग के बड़े कार्यालयों में लगभग 1 फीट पानी घुस गया।
घुटने तक भरा पानी
थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत आने वाले दक्षिण टोला मोहल्ले में झमाझम बारिश ने घुटने भर पानी भर गया। दक्षिण टोला निवासी सुमित का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा अगर समय रहते जल निकासी की व्यवस्था और नालों की सफाई की गई होती तो इस तरह के दृश्य नहीं देखने को मिलते।
अन्य मोहल्ले के लोगों ने भी नगरपालिका के उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते इस क्षेत्र में जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है जब बरसात होता है तभी यह सफाई का कार्य शुरू करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं