Breaking News

मऊ में रितेश सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 98.2 प्रतिशत अंक

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में सनबीम स्कूल के कॉमर्स ग्रुप में टॉपर रितेश सिंह और आनवी खंडेलवाल 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मऊ जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं सनबीम स्कूल के सीबीएससी बोर्ड में इन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का भी मान बढ़ाया है।

माता-पिता ने खिलाई मिठाई

वहीं मऊ जनपद में लिटिल फ्लावर स्कूल के अनन्या मिश्रा 96.2 प्रतिशत बायो में अंक पाई हैं। अध्यापक और उनके माता-पिता इन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। मऊ जनपद के सनबीम स्कूल और लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। डिस्ट्रिक्ट टॉपर अनन्या मिश्रा ने अपने इस सफलता का श्रेय सबसे पहले ईश्वर को दिया।

इसका श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया

उन्होंने इसका पुरा श्रेय माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को जाता है। उन्होंने अपने सभी विषयों को कोरोना काल में हमेशा पढ़ाई और रिवीजन कर उसे दोहराते रहें, जिसके कारण ही उन्हें इस परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

अनवरत पढ़ाई करने के फार्मूले का किया इस्तेमाल

वहीं टॉपर रितेश सिंह ने बताया कि इस सफलता के पीछे वह अपने परिवार समेत अपने स्कूल के अध्यापकों को देते हैं। जिन्होंने उन्हें ज्यादा नंबर लाने के लिए अनवरत पढ़ाई करने के फार्मूले के साथ उन्हें हमेशा लगे रहने की बात की। या यूं कहें गुरु मंत्र दिया था, जिसके चलते रितेश प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे जरूर अध्ययन किया करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं