मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को राहत, गिरफ्तारी वारंट की मियाद बढ़ी, पुलिस की यह मांग खारिज
मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है, मगर अब इस मामले में थोड़ी राहत मिली है. धोखाधड़ी करके एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने के आरोपी अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी वारंट को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि अब्बास अंसारी को 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने 25 अगस्त तक कोर्ट के सामने पेश करने आदेश दिया था.
दरअसल, बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने की मांग वाली पुलिस की अर्जी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. पुलिस ने अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. हालांकि, कोर्ट ने महानगर थाना पुलिस को आदेश दिया कि अन्य स्थानों पर भी दबिश देकर पुलिस अब्बास को तलाशे.
बता दें कि 14 जुलाई को कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और 25 जुलाई तक कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया था. लेकिन 25 जुलाई तक पेश न होने पर कोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी वारंट की मियाद बढ़ा दी. बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हथियार लाइसेंस मामले में लखनऊ में विशेष एमपी-एमएलए अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी.
इससे पहले एमपी-एमएलए अदालत के विशेष मजिस्ट्रेट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और महानगर पुलिस थाने के निरीक्षक को उसे गिरफ्तार कर 27 जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत का रुख किया.
तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि अब्बास ने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था और बाद में उसने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उसने बदले हुए पते पर यह कहते हुए कई हथियार खरीदे कि वह एक प्रसिद्ध शूटर है. वर्तमान में अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं.
क्या है मामला
पूरा मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैणी गांव में बने एफसीआई गोदाम पर कार्रवाई का है, जहां अवैध तरीके से सरकारी जमीन को अपने नाम करा कर एफसीआई गोदाम बनाया गया था. उसी पर कार्रवाई के चलते गैंगस्टर कार्रवाई की गई और अब्बास अंसारी पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर लगातार पुलिस एक्शन ले रही है.
कोई टिप्पणी नहीं