बिजली चेकिंग में बकायेदारों से वसूले 75 हजार - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकवारा में रविवार की सुबह कटिया जलाओ, कटिया हटाओ अभियान के तहत अवर अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक्सईएन गुलाब दास और एसीए के सरोज व एसडीओ दिलीप कुमार वर्मा के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने विद्युत चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान कुल 70 घरो की चेकिंग किया गया। जिसमे बकायादारों से बिजली के कुल 75 हजार से ऊपर की वसूली की गई। इसके अलावा सात लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्रवाई करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। जिनका मीटर खराब व डिस्प्ले नहीं आने पर उनका तत्काल मीटर भी लगवाया गया।
अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के आदेशानुसार चेकिंग कराया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है, उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बिजली चेकिंग के दौरान कुल 75 हजार रूपये की वसूली किया गया और 55 घरों की बिजली सप्लाई काटी गयी तथा 7 के विरुद्ध बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभी यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा। इस चेकिंग अभियान में जिले के विभागीय उच्चाधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय कर्मचारी मौजूद रहे। जेई ने बताया कि 15 जुलाई तक ओटीएस टीम को बकायादारों से वसूली करने के लिए समय दिया गया है जो शत प्रतिशत वसूली करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं