मऊ में डिवाइडर से टकराई कार, 7 लोग घायल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले की पावर हाउस कॉलोनी हिंदी भवन के पास एक हादसा हो गया। हादसे में कार सवार सभी यात्री घायल हो गए। अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में 7 लोग सवार थे।
हिन्दी भवन के पास सुबह भोर में करीब 3 बजे कार सवार विंध्याचल के लिए जा रहे थे कि डिवाइडर से कार टकरा गई। टकराने की जोरदार आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग उठ कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि घायल गाड़ी में फंसे हुए हैं उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने देखा कि उस कार में जिसमें 7 लोग सवार थे। 7 सवारों में 3 लोग बुरी तरह से हुए घायल बाकी सभी घायलों का जिला अस्पताल मऊ में इलाज चल रहा है।
शहर कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि कार पर सवार लोग हलधरपुर के गांव नसीराबाद से अर्टिका में सवार होकर विध्यांचल दर्शन के लिए जा रहे थे। हिंदी भवन के पास कार डिवाइडर से टकरा गई आननफानन में स्थानीय लोगो की मदत से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं