बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बालक की हुई मौत, NH-104 पर लगाया जाम - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. थाना क्षेत्र के मधुबन-चोरमा पथ एनएच 104 भेलवा चौक के पास शुक्रवार को बाइक की ठोकर से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई।
भेलवा वार्ड 8 सहनी टोला निवासी अखिलेश सहनी के 6 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार विद्यालय से पढ़ कर लौट रहा था। सड़क पार करते समय मधुबन से चोरमा की तरफ जा रही सुजुकी के उजले रंग की बाइक ने ठोकर मार दी। जहां घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 104 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील ने लोगों काे समझाया।
कोई टिप्पणी नहीं