डीएम बनना चाहती है ऑटो चालक की यूपी बोर्ड टॉपपर बेटी नैंसी, सिविल में जाने का सपना
मुल्क तक न्यूज़ टीम, कानपुर. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली नैंसी वर्मा के पिता सुनील वर्मा ऑटो चालक हैं। नैंसी विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है।
उसका सपना डीएम बनने का है। शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा नैंसी की माता मंजू वर्मा कहती हैं कि परिवार में भले ही आर्थिक संकट रहे लेकिन पढ़ाई प्राथमिकता में रहती है। नैंसी दो बहन और एक भाई के बीच तीसरे नंबर पर है। भाई सत्यम बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और बहन सृष्टि चौथे व सानिया इंटर में है।
नैंसी कहती हैं कि जब सेना में नौकरी मिले तो उसे सेवा का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। मात्र चार वर्ष की नौकरी पर्याप्त नहीं है। नैंसी कहती हैं कि कोराना का समय रहा लेकिन इससे पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं