गोरखपुर शहरी क्षेत्र में 150 नई सड़कें बनेंगी- नगर निगम ने भेजा 154 करोड़ का प्रस्ताव
मुल्क तक न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर महानगर में विकास की गाड़ी अब और तेजी से दौड़ेगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना में महानगर में 150 सड़कों और नालियों के निर्माण पर सहमति बन गई है। तकरीबन 86 किलोमीटर लंबाई में सड़क व नालियों के निर्माण पर 154 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
खास बात यह है कि नगर निगम में शामिल 32 गांवों में सबसे ज्यादा सड़कों व नालियों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानगर में सड़कों और नालियों की व्यवस्था को और ठीक करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये थे। नगर निगम ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
नगर निगम से मांगा गया था एस्टीमेट
शासन के विशेष सचिव विवेक ने डीएम विजय किरन आनन्द को पत्र लिखकर नगर निगम से एस्टीमेट बनवाने को कहा था। इसके बाद नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। अफसरों को उम्मीद है कि जल्द ही बजट को स्वीकृति मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानगर के साथ ही नगर निगम में शामिल नये क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। सड़कों व नाले व नालियों का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। बजट मिलते ही तेजी से काम कराया जाएगा। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।
इन कार्यों के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव, शीघ्र शुरू होगा निर्माण
- 1- गायघाट खुर्द में लोहिया स्कूल सेंदुली-बेंदुली खड़ंजे से हनुमान मन्दिर/ दुर्गा मन्दिर तक एवं वाया पप्पू चन्द्र के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 2 - ग्राम-सिक्टौर करमहिया मार्ग के अजय सिंह के मकान से सुबेदार चन्द के प्लाट तक व देवरिया बाइपास करमहिया के आगे से प्राथमिक विद्यालय करमहिया के आगे तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 3- ग्राम जंगल सिकरी में सुशीला धर्म काटा से उत्तर अमर कान्त जायसवाल के मकान तक बुदु निषाद के मकान के आगे तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 4- ग्राम-जंगल सिकरी में सुन्दरम मैरेज हाल से गणपति गैस गोदाम होते हुए बढ़ई टोला के आगे तक विभिन्न गलियों में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 5- ग्राम- जंगल सिकरी में बच्चा मिश्र के मकान से अजय सिंह के मकान से होते हुए निषाद बस्ती तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 6- ग्राम-जंगल सिकरी में दल्लू यादव के मकान से नीलू सिंह के मकान तक विभिन्न गलियों में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 7- ग्राम-खोराबार में पिच रोड से राम दरस व माधो पांडेय के मकान से होते हुए संस्कार स्कूल वाले रोड व जज साहब के घर होते हुए स्कूल रोड तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 8- ग्राम खोराबार में श्रीराम पासी के मकान के पास डिहा सिक्टौर मार्ग तक व हरिलाल पासी के मकान होते हुए विन्ध्याचल के मकान तक (मदरया) सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य।
- 9- ग्राम खोराबार अमृता नगरी में स्वामी नाथ जायसवाल के दुकान से रानीडिहा सिक्टौर मार्ग के विभिन्न गलियों में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 10 - भगत चौराहा रामपुर में बडग़ो मार्ग के किमी एक पशुपति सिंह के घर के सामने से धनन्जय कुमार के घर होते हुए रामानुज राय के घर तक नाली व सड़क का निर्माण कार्य
- 11- वार्ड नंबर 65 महुईसुधरपुर बगहा बाबा मन्दिर के पीछे प्रेमलता श्रीवास्तव के मकान तक सीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य
- 12- वार्ड नंंबर 65 महुईसुधरपुर फुलवारिया कालोनी में इं. राम सागर सिंह के मकान से अवधेश प्रताप सिंह के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कार्य
- 13 - ग्राम कठउर में दीनानाथ तिवारी से आशीष शुक्ल होते हुए बगिया माता मन्दिर रोड तक सीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य
- 14 - राप्तीनगर प्रथम चरण आवासीय योजना में हिमांशु गैस सर्विस से सीसी सड़क का निर्माण कार्य
- 15 - द्वारिकापुरी कालोनी में वार्ड नंबर 10 लक्ष्मीपुर (राजेन्द्र नगर पश्चिम) तप्पा कस्बा गोरखनाथ गोरखपुर में सीसी सड़क, आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 16 - वार्ड नंबर 70 नकहा नंबर एक में मोती लान के बगल से कोड़लहवा गांव होते हुये स्पोट्र्स कालेज को जोड़ते हुए आंतरिक गलियों में सीरी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 17- फातिमा बाईपास पर आस्था अस्पताल के पीछे अरुण गुप्ता के आवास से दीपक सिंह के आवास तक सीसी सडक व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य, फातिमा बाईपास पर विष्णुपुरम कालोनी में सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य।
- 18- आदित्यपुरी में गोलई सिंह के आवास से लाल बहादुर के आवास होते हुये अमित सिंह के आवास तक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 19- धर्मपुर कालोनी में विपित उपाध्याय के आवास से मनोज श्रीवास्तव के आवास होते हुए कमलेश्वर कुंज तक सड़क नाली के उच्चीकरण का कार्य
- 20 - राप्तीनगर चतुर्थ चरण निकट राणा हास्पीटल चरगांवा गोरखपुर में सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 21 - गोरक्षपुरम राप्तीनगर कालोनी में सीसी सडक व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 22- चन्द्र पेट्रोल पम्प के पास सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा के घर से रन्नौ सिंह के घर होते हुए आशीष सोनकर के घर तक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 23- शक्तिनगर वार्ड में महादेवपुरम् में रामजीत चौहान के आवास से रमेश चन्द्र के आवास होते हुये सरस्वती मेटिकल कालेज मार्ग तक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 24 - निकट हनुमान मन्दिर तारामण्डल रोड रामपुर कालोनी में उमेश नायक के घर से गंगेश पाण्डेय के घर तक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 25 - स्पोट्र्स कालेज के पीछे आवासीय योजना के अन्तर्गत सड़क का उच्चीकरण कराते हुये सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य
- 26- सुन्दरम् मैरेज हाल के पास से श्री कृष्ण शरण के आवास से श्री 0.140 योगेन्द्र पाण्डेय के आवास होते हुये इन्द्रसेन मल्ल विशेन के आवास तक आर०सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 27- वार्ड संख्या-58 तिवारीपुर में ब्राइट कोचिंग सेंटर विन्धवासीनी गंगा प्रसाद के मकान होते हुए हरीनाथ तिवारी के मकान तक दूरी लगभग 0.340 ग्रामीण 400 मीटर में सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 28- वार्ड संख्या 63 मिर्जापुर में रूपेश गुप्ता के मकान से रामकिशुन शर्मा 0.200 ग्रामीण इश्तहाक अहमद मुशीर भाई के मकान होते हुये सरचर भाई के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 29- जयकेश्वर के मकान से ओबा माता मंदिर होते हुए नीरज गाँड निर्मल गोस्वामी व एस0डी0 पाण्डेय के मकान के प्रतीक श्रीवास्तव के मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली कास निर्माण कार्य। 0.460, ग्रामीण
- 30- भारत कुशवाहा के मकान से भागवत स्कूल होते हुए बलराम व राजेन्द्र 0.380 ग्रामीण श्रीवास्तव के मकान होते हुए धीरज गुप्ता के प्लाट तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 31- वार्ड संख्या-06 करीमनगर में बड़ई के मकान से रामकुल प्रजापति के 0.130 रामीण मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 32 - वार्ड संख्या-65 में महुईसुधरपुर पार्वती नगर कालोनी में लल्लू त्रिपाठी 0.250 ग्रामीण के मकान व आदर्श के मकान होते हुये राजकुमार त्रिपाठी के मकान आगे तक व रमेश शुक्ल के मकान से रमेश पाण्डेय के मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 33 - शक्ति नगर कालोनी में महेश यादव के मकान से ईश्वर मणि ओझा के 0.722 ग्रामीण मकान होते हुये डब्लू मौर्या के मकान तक व गोपाल पाण्डेय के मकान से जर्नादन राय व डा० आनन्द के दुकान से कपिल देव दूबे के मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य
- 34 - शिवाजी नगर में घनश्यामू सिंह के मकान से रवि श्रीवास्तव के मकान तक 0.320 एवं एवं संजीव सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 35 - नेशनल हाईवे 28 फलमंडी पुलिस बूथ के पीछे से मिर्जापुर दुर्गा मंदिर 0.600 ग्रामीण क्षेत्र।
- 36 -राजीव नगर पुलिया तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।ग्राम खोराबार में मंदिर के बगल पिच रोड से रविन्द्र यादव दरोगा के 0.110 घर होते हुये पिच तक पार्वती सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 37 -काली मंदिर खोराबार से रामलाल पासी के मकान होते हुये जवाहर 0.600 निषाद के खेत के पास पक्की सड़क तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 38 - खोराबार शंकर नगर कालोनी में पक्की रोड से सुनीता सिंह
- 39 - आलोक 1.080 सिंह के मकान होते हुये विनोद मास्टर के मकान के आगे तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य। कालिंदी गैस गोदाम के सामने विभिन्न गलियों में व वैजनाथ पासी के मकान से रजनीश जायसवाल के मकान होते हुये अजय राय के मकान के आगे तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 40 - जोखू पासवान के मकान से नरसिंह मिश्रा के खेत होते हुये रानीडीहा सिक्टौर रोड तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 41 खोराबार पिच रोड से शर्मा जी के मकान होते हुये शंकर नगर में कामल पासी के बगीचा तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का 42 विस्तार नाथ में उच०आई०जी० 28 से शम्भू शरण के घर होते हुये
- 42 -जटाशंकर तिवारी अशोक यादव के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य।
- 43 अशोधरा खण्ड कालोनी में सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० का निर्माण
- 44 वार्ड संख्या-32 माधोपुर अनवर के मकान से जुम्मन अंसारी के मकान होते हुए प्याम व इरफान अंसारी के मकान होते हुये लग्भा के मकान तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य
- 45 वार्ड लं0-17 सरस्वतीपुरम् में गीता देवी के मकान से सुरेन्द्र द्विवेदी के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 46 ग्राम- जंगल सिकरी में बिनेसर राजभर के घर से डी0एन0 सिंह के 0.620मकान तक आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 47 ग्राम- जंगल सिकरी में देवरिया बाईपास से रमेश राय बृजभान सरोज के मकान होते हुए भगवान सिंह के मकान के आगे तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण का कार्य।
- 48 सिद्धि विनायक गोदाम से ब्रह्म प्रताप सिंह के मकान होते हुये मदरसी सिंह के मकन तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 49 वार्ड नं0-43 वशारतपुर पश्चिमी में राम जानकी नगर में सी०सी० रोड 0.600 व नाली का निर्माण कार्य।
- 50 शक्ति नगर कालोनी में कृष्ण चन्द्र वर्मा के मकान से राजेश सिंह के 0.405. आवास होते हुये दुर्गेश दुबे तक सड़क उच्चीकरण/नाली का निर्माण
- 51 गणेशपुरम् कालोनी में श्री अखिलेश वैश्य के घर से श्री कन्हैया के घर 0.482 तक आर०सी०सी० नाली व सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य।
- 52. ग्राम-मोलवी चौक से सीतल गुप्ता के घर तक राधे राधे के घर होते हुए मनेन्द्र सिंह के घर तक आर०सी०सी० नाले का निर्माण कार्य
- 53 ग्राम राप्तीनगर चतुर्थ चरण में ई0 ब्लाक में प्लाट नं0-33.24 0.450 तक सड़क नाली व मुख्य मार्ग पर (18 मीटर सड़क पर स्थित) नाले के मरम्मत व ट्रकने का कार्य (रो-0.145 नाला-0.260)
- 54 ग्राम बशारतपुर पश्चिम के वार्ड नं0-43 में देवनागरी मुहल्ले में आर०सी०सी० रोड व आर०सी०सी० नाले का निर्माण कार्य।
- 55 विवेकानन्द कालोनी कुन्दन नगर निकट गांधीनगर फेज-2 में सीसी।
- 56 ग्राम कैलाशपुरी कालोनी (कजाकपुर) सेन्ट जेवियर्स स्कूल दक्षिणी गेट से मंगल पाण्डेय जी व सुरेन्द्र सिंह जी के मकान तक सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्
- 57 वार्ड संख्या-5 के दरगहिया मौर्या टोला रवि शंकर तिवारी के मकान से पवन सिंह के मकान तक सड़क व नाली का निर्माण कार्य 58 सैनिक कंज नन्दानगर में सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 58 सैनिक कुंज नन्दानगर में सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 59 गायघाट खुर्द में दुर्गा मंदिर से बाये गायघाट खुर्द चौराहे से बाये कृष्णा सिंह के मकान, पंकज सिंह अरुण निषाद मिथलेश सिंह के घर होते हुए एवं गोपाल मिश्रा तथा वर्मा जी के मकान तक सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 60 विवेकपुरम् कालोनी निकट तारामण्डल आई०टी०आई० रोड में गगन पाण्डेय के घर से लक्ष्मण यादव व प्रखर पाण्डेय जी के घर से नीलम दूबे राज कमल मित्रा व श्री राम निवास जी के घर तक सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य।
- 61शक्तिनगर में वार्ड संख्या-37 के प्रगति विहार में प्रभुनाथ विश्वकर्मा से वीपीचौबे व अमर नाथ श्रीवास्तव से विजय मल्ल तक आर०सी०सी० रोड व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य
- 62. राजेन्द्र नगर बी मार्ट के पीछे जे०पी० गुप्ता के मकान से अतुल चावला के मकान तक सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 63 न्यू कजाकपुर कालोनी में श्री राधे श्याम के घर से श्री कुलदीप सिंह के घर तक सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 64 प्राथमिक विद्यालय पथरा के सामने से कृष्णा पाण्डेय व पोखरा तक व 1.900 ग्रामीण धर्म दत्त मिश्रा के मकान से मलौनी बन्धे तक सी0सी0 सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य ।
- 65 वार्ड संख्या-10 रोजन्द्रनगर में टैगोर टाऊन वेल फेयर सोसाइटी में सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 66 रानीबाग में राधा रिक्शा कम्पनी से ओम प्रकाश गुप्ता के घर से होते हुए शिवाजी नगर कालोनी तक सी०सी० सडक व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 67 ग्राम पिपरा में सी०सी० रोड से अरविन्द के घर व काली मन्दिर होते हुए बृजेश निषाद के मकान के सामने तक सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 68 ग्राम कठउर न्यू कालोनी में पिच रोड से लालमणि दूबे के मकान से आगे तक झरवा पिच रोड से शिवम मिश्रा के मकान व रणधीर गिरी के मकान तक अरुण यादव के मकान से मन्जू सिंह अरुण ओझा नीरज मिश्रा के मकान आर०सी०सी० डेल का निर्माण कार्य ।
- 69 ग्राम कठउर न्यू नारी निकेतन इण्टर कालेज से सत्य प्रकाश पाण्डेय के मकान व गुड्डू मिश्रा के मकान तक आर०सी०सी० इन का निर्माण कार्य।
- 70 ग्राम सेमरा देवी प्रसाद छोटका पथरा वी०डी० हार्डवेयर के सामने से सुनील सिंह के मकान होते हुए अशोक ओझा के मकान के आगे तक व मलोनी बाँध से बाबू साहब के मकान से लतूर बाबा के मन्दिर तक | आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य ।
- 71 ग्राम झरवा में शकुन्तला पाण्डेय के मकान से नेवू लाल विजय शंकर गुप्ता के मकान होते हुए बहरइची के मकान के आगे तक सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 72 ग्राम झरवा में ज्वाहिर के मकान से रामभुज राजकुमार के मकान होते 0.440 गौरी शंकर के मकान तक आर०सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 73 वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत बड़गो में मलौनी बांध से सुभाष गौड़ के मकान होते हुए बढ़गो सी०सी० रोड तक आर०सी०सी० नाली व सी०सी० रोड का निर्माण कार्य ।
- 74 बड़गो में राजू मौर्या के मकान से प्राइमरी विद्यालय होते हुये ओमनाथ धर यदूबे के आटा चक्की तक आर०सी०सी० नाली व सी०सी० रोड का निर्माण।
- 75 सेन्दुरी बेन्दुरी में विजय प्रताप सिंह के मकान के पास अजीत नाथ तिवारी के मकान व अन्य गलियों में आर०सी०सी० नाली व सी०सी० रोड कास निर्माण कार्य।
- 76 सेन्दुरी बेन्दुरी में पिच रोड से सुग्रीव निषाद के घर होते हुए रामफरक पाठक के घर के आगे तक सी०सी० नाली व रोड का निर्माण कार्य।
- 77 राप्तीनगर फेज-4 में ब्लाक डी 01 जय शंकर सिंह होते हुए प्रभाशंकर 0.260 पाण्डेय श्री कृष्ण बघेल बॉय०पी० सिंह डाक्टर आशीष राय से बीके सोनू तक आरसीसी रोड का निर्माण कार्य।
- 78 बुद्ध विहार पार्ट सी में आयुष विल्डिंग मटेरियल के दुकान से अन्दर 0.100 वाली गली में 100 मीटर पे राज कुमार यादव के घर से गया प्रसाद गोस्वामी के घर तक सी०सी० रोड एवं आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
- 79 सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के पूर्वी गेट से एस0एन0 त्रिपाटी के मकान तक नाली का निर्माण कार्य ।
- 80 वार्ड सं0 37 शक्तिनगर कालोनी में श्री एस०एन० लाल श्रीवास्तव के आवास से अनिरूद्ध के आवास होते हुए शिव मन्दिर से अजय सिंह के आवास तक आर०सी०सी० नाली व सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य।
- 81 तकिया कवलदह सूर्यविहार कालोनी यम यम 113 के सामने दक्षिणी 0.253 रोड में भरत के मकान से लेकर अखिलेश चन्द्र होते हुए सी०पी० राय और शम्भू पाण्डे तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य।
- 82 वार्ड यनं0-65 महुईसुधरपुर विवेकपुरम् में ओमप्रकाश ओझा के मकान से सूर्यकान्त त्रिपाठी के मकान तक आर०सी०सी० नाली व सड़क का निर्माण।
- 83 वार्ड नं0-65 महुईसुधरपुर फलवरिया में नागेन्द्र पासवान के मकान से नवल्स स्कूल होते हुए विभिन्न गलियों एवं आधा राम गुप्ता के मकान तक आर०सी०सी० नाली व सड़क का निर्माण कार्य।
- 84 पादरी बाजार जंगल तिकानिया नं0-1 विश्वकर्मापुर कमला अस्पताल वाली गली में सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 85 ग्राम महुअवाँ (गुलरिया) से राम प्रताप सिंह के घर तक सी सी सड़क 0.450 का निर्माण कार्य।
- 86 पिपराइच में निर्माण कार्य ।
- 87 हरसेवकपुर नं0-2 शताब्दीपुरम् सुनयना यादव के घर होते हुये नागेश्वर मन्दिर तक आर०सी०सी० नाली व सड़क का निर्माण कार्य।
- 88 ग्राम हरसेवकपुर नं0-2 टोला जंगल लक्ष्मीपुर में विभिन्न आरसीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य ।
- 89 हरसेवकपुर नं0-2 ग्राम लक्ष्मीपुर में खंजाची गुप्ता जी के घर से रामेश्वर इन्जी) वर्क्स, वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, महेश जी. पवन तिवारी के घर होते हुये रंजन उपाध्याय के घर तक आर०सी०सी० नाली व सड़क का निर्माण कार्य । हरसेवकपुर नं0-2 शताब्दीपुरम् (निकट फातिमा हास्पिटल के उत्तर।
- 90 बसेरा कालोनी मदन मोहन मानवीय प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय में पी.ए.झा के घर से (नहर पटरी) से डाO हरिशचन्द्र सिंह के घर होते हुए दीनानाथ चौधरी के घर के पास तक सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण का कार्य ।
- 91 मोहल्ला नरिया टोला (जागृति नगर) में आर०सी०सी० सडक का निर्माण।
- 92 वार्ड नं0 60. के मोहल्ला प्रतापनगर (चिलमापुर) में बड़काई सिंह मकान से अनिल सिंह के मकान तक सी०सी० सड़क व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य।
- 93 अभिषेक नगर कालोनी (कूडाघाट) में बृजेश कुमार पाठक के मकान से लेकर सतीश पाण्डेय के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कार्य।
- 94 वार्ड नं० 29 (लोहियानगर ) शिवनगर कालोनी में बिजेन्द्र के घर से सत्येन्द्र के घर तक सी.सी. सड़क एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य।
- 95 वार्ड नं० 29 (लोहियानगर ) आदर्शनगर में ज्ञानमति के घर से सुनील 0.080 श्रीवास्तव के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य 96 वार्ड नं० 29 (लोहियानगर ) शिवनगर कालोनी में ओमप्रकाश के घर से विश्वनाथ गुप्ता के घर तक सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य ।
- 96 वार्ड नं० 29 (लोहियानगर ) सुरेन्द्र रौनियार से अरविन्द ओझा/ अष्टभुजा के घर तक सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 97 वार्ड 01 महादेव झारखण्डी टुकडा नं० । रामपुर उर्फ रामगढ़ में ईश्वर 0.314 प्रसाद के घर से होते हुए नरेन्द्र नाथ प्रसाद के घर तक नाली व सड़क का निर्माण कार्य
- 98 वार्ड नं0 57. मोहद्दीपुर- उत्तरी गोरखपुर में मॉन्टेसरी विद्यालय की गली में साड़ी कुटीर के बगल की गली में नाली व सड़क का निर्माण कार्य
- 99 खोराबार स्थित विद्यानगर कालोनी में श्रीमती पूनम देवी के मकान से श्री दिलीप पाण्डेय के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 100 वार्ड नं0-3 के अन्तर्गत कौशलपुरी कालोनी में सन्तोष सिंह के मकान 0.270 से श्री मिथिलेश सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 101 वार्ड न०-3 के अन्तर्गत कौशलपुरी कालीनी में श्री अभिष्ठ सिंह के 0.115 मकान से श्री जितेन्द्र धर दूबे के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 102 वार्ड नं01 के अन्तर्गत कौशलपुरी कालोनी में श्री राजकुमार सिंह के 0.122 मकान से श्री अशोक राय के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण।
- 103 वार्ड नं-3 के अन्तर्गत कौशलपुरी कालोनी में श्री गोपाल सिंह के मकान से श्री अमरनाथ दूबे के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 104 संतोष कुमार लच्छीपुर में श्रीमती मीरा वर्मा के मकान से श्री अजितेश श्रीवास्तव के मकान से श्री विनोद माली के मकान होते हुये डा० बी0के0 जौहरी के मकान से महेश्वरी जू०हा० स्कूल तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 105 वार्ड सं0-10 राजेन्द्र नगर मु० बनकटयों में हरिजन बस्ती एवं काली मन्दिर के अगल बगल की गलियों में सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 106 वार्ड नं० -9 मोती पोखरा में आदित्य मेडिकल स्टोर से श्री राम भुवन 0.330 के घर से लिटिल प्लावर स्कूल तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 107 वार्ड नं० -9 मोती पोखरा में लिटिल प्लावर स्कूल से मार्टिन मधई के घर होते हुये रामभरोसे के घर तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 108 गायत्री नगर झरना टोला में श्री हर्ष त्रिपाटी के घर से श्री धर्मदेव मौर्य के घर होते हुये श्री राजबली के घर तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 109 गायत्री नगर झरना टोला में श्री मुकेश सिंह के घर से श्री राधेश्याम अग्रवाल के घर होते हुये नगर निगम ट्युबेल तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य ।
- 110 गायत्री नगर झरना टोला में श्री हरेन्द्र पाण्डेय के घर से श्रीमती जानकी देवी के घर तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 111 गायत्री नगर झरना टोला में श्री प्रधुम्न सिंह के घर से मु० अब्दुल हक के घर होते हुये पैयानाथ दूबे एवं मिश्री लाल के घर तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 112 गायत्री नगर झरना टोला में श्री अनिश सरोज के घर से श्री संतोष के घर होते हुए सत्यम मेडिकल स्टोर तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 113 बशारतपुर पूर्वी शिवापुरम् में श्री देवदत्त पाण्डेय के घर से श्रीकान्त शर्मा, हरिशंकर तिवारी गुलाब सिंह के घर होते हुये चतुर्वेदी कैंसर हास्पिटल वाया आमंत्रण अपार्टमेन्ट तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 114 पटरी बाजार में ईस्टबर चौराहे से सेन्ट मेरीसर कालेज होते सड़क निमार्ण।
- 113 बशारतपुर पूर्वी शिवापुरम् में श्री देवदत्त पाण्डेय के घर से श्रीकान्त शर्मा. हरिशंकर तिवारी, गुलाब सिंह के घर होते हुये चतुर्वेदी कैंसर हास्पिटल वाया आमंत्रण अपार्टमेन्ट तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 114 पादरी बाजार में ईस्टनपुर चौराहे से सेन्ट मेरीस इन्टर कालेज होते हुए पप्पु कटरा एस०जी० चौहान काम्पलेक्स तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 115 महेवा में नौसड़ पैडलेगंज मार्ग से अधोरपीठ तक मार्ग के दोनों तरफ इन्टरलांकिंग रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 116 महेवा में अधोरमठ से सत्यम शाही के मकान तक एवं अनिल पाठक के घर से अरविन्द सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 117 वार्ड नं0 34 शाहपुर में श्री लारी जी के मकान से काली मन्दिर होते हुये पं० कृष्ण मुरारी मिश्रा के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 118 वार्ड न०-34 शाहपुर में श्री चन्द्रशेखर पाठक के मकान से श्री नवीन श्रीवास्तव के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 119 वार्ड नं0-34 शाहपुर में श्री रविन्द्र गोविन्द राव के मकान से श्री अजय सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य। 120 वार्ड नं0-34 शाहपुर में श्री बाल कृष्ण के मकान से श्री राजू के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 121 वार्ड नं0-34 शाहपुर में श्री बृजेन्द्र स्वरूप जायसवाल के मकान से विशाल शामियाना तक सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 122 वार्ड नं0-34 शाहपुर में श्री शमशाद के मकान से बृजेन्द्र स्वरूप मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 123 वार्ड नं0-34 शाहपुर में श्री सुरेन्द्र कुमार के मकान से श्री अमरजीत के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 124 वार्ड नं0- 34 शाहपुर में श्री चन्द्रशेखर मिश्रा के मकान से श्री मंजीत सिंह के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 125 वार्ड नं०-34 शाहपुर में श्री मुकेश यादव के मकान से श्री रमेश चन्द्र के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य ।
- 126 वार्ड नं0- 34 शाहपुर में श्री कृष्ण मोहन के मकान से श्री जुगुल किशार के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 127 वार्ड नं0 34 शाहपुर में श्री बंगाली के मकान से एस०पी० पाण्डेय के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 128 वार्ड नं०-34 शाहपुर में श्री मुरारी मिश्रा के मकान से श्री कृष्णानन्द के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 129 वार्ड सं0-14 झरना टोला गायत्रीनगर में गुड्डू गाँड़ के घर से योगेन्द्र राजभर के चक्की तक व रामदरश तथा संजय के घर के पास सी0सी0 सड़क का निर्माण कार्य।
- 130 वार्ड सं0-25 मियाँ बाजार, बैजनाथ गुप्ता के मकान से होते हुये इन्द्रजीत पाल व नारायण मोदनवाल तक सी०सी० सडक निर्माण व नाली मरम्मत का कार्य।
- 131 वार्ड सं0-6 मिलेनियम सिटी कालोनी में छोटे पार्क से विष्णुपुरी 0.972 कालोनी तक व विश्णुपुरी कालोनी की विभिन्न गलियों में सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य।
- 132 वार्ड सं0-10 राजेन्द्रनगर मु० बनकटवाँ में डा० अरविन्द तिवारी के घर से पूर्व उत्तर की सड़क रणजीत सिंह के मकान के पास व अन्य गलियों में सी०सी० सड़क व नाली का निर्माण कार्य।
- 133 वार्ड सं0-10 राजेन्द्र नगर शिव मन्दिर नारदमुनि चौहान के मकान होते हुए राधेश्याम चौधरी के मकान से लाल जी के मकान तक आर०सी०सी० नाले का निर्माण कार्य।
- 134 वार्ड सं0-10 राजेन्द्र नगर शिव मन्दिर, नारदमुनि चौहान के मकान होते हुए राधेश्याम चौधरी के मकान से लाल जी के मकान तक आर०सी०सी० नाले का निर्माण कार्य।
- 135 भगत चौराहा से परंपरा लॉन तक दोनों तरफ नाली बनाते हुये सीसी सदर रोड का निर्माण कार्य।
- 136 परंपरा लॉन से बड़गो मौलवी चक (बड़गो) तक नव निर्मित नाला एवं सी०सी० रोड के दोनों तरफ सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
- 137 वार्ड संख्या-56 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नगर चौराहा से विश्व प्रकाश श्रीवास्तव के मकान होते हुये प्रवीण यादव के मकान एवं हेमलता भारती के मकान से विलय चतुर्वेदी के मकान होते हुए बृजगोपाल कनौजिया के मकान से आगे तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य
- 138 वार्ड संख्या-48 सूरजकुंड धाम में राजकुमार सोनकर के मकान से विजय सोनकर के मकन तक दूरी लगभग 150 मी० तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 139 वार्ड संख्या-28 नरसिंहपुर में के0सी0 लान के बगल से उमेश अग्रहरि के मकान तक दूरी लगभग 200 मीटर में सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 140 वार्ड संख्या-40 दीवान बाजार में गोपाल मौर्या के मकान से संजय 0.340 मौर्य के मकान तक श्रीप्रकाश विद्रोही के मकान से चन्द्रकान्ति रमावली देवी महिल डिग्री कॉलेज के गेट तक दूरी लगभग 300 मीटर में सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 141 वार्ड संख्य- 61 आर्य नगर में मिंटू पासवान के घर से गोमती देवी के 0.25 आगे वाली गली तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 142 वार्ड संख्या-30 महेवा में मलौनी बंधा से सम्मय माता मंदिर होते हुये 0.63 सदर धर्मेद्र साहनी के मकान के आगे तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य
- 143 राप्तीनगर फेज-4 में एस मणि के-66 के घर से रणविजय सिंह के घर होते हुए तिकोना पार्क के दानों तरफ से श्री मनोज सिन्हा के मकान तक सड़क निर्माण।
- 144 वार्ड संख्या-55 में अलहदादपुर में अलहदादपुर प्राथमिक विद्यालय से 0.340 आनन्द शर्मा एवं बब्बू सिंह के घर होते हुये टोटे धोबी के घर तक सी०सी० सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य
- 145 मानस विहार कालोनी वार्ड नं0-28 में आनन्द कुमार मिश्र के मकान से अलगू के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य।
- 146 वार्ड संख्या-15 गोपलापुर में मुख्य मार्ग से रविन्द्र ओझा के मकान से होते हुए बालकृष्ण शुक्ला के मकान तक सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य।
- 147 हुमायुपुर वार्ड संख्या-12 लाजपतनगर में राममणि उपाध्याय से रंजन विश्वास होते हुये अश्वनी पाण्डेय रमेश जायसवाल ब्रिजभूषण गुप्ता विजय चौधरी, सुभाष लिगम से अशोक सिंह एवं राम अजोर चौधरी के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य।
- 148 के मकान से श्री बी०एम०चन्द एस-63 के मकान तक सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य!
- 149 नन्दानगर कालोनी में अशोक लोहिया के मकान से बीज गोदाम वाले रोड तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य
- 150 एसके शुक्ला के घर होते हुए उदय प्रताप के मकान तक सड़क व आर०सी०सी० नाली का निर्माण कार्य।
नोट : अंकों में दर्ज 0.00 को कृपया किलोमीटर में पढ़ें।
कोई टिप्पणी नहीं