एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त, रेल यात्री चिंतित
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. केंद्र सरकार द्वारा अग्नि पथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए जारी की गई योजना के विरोध में छात्रों के उग्र आंदोलन को देखते हुए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों निरस्त किया गया है। ट्रेनों का संचालन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण काफी संख्या में यात्री रोडवेज बसों का सहारा लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। लेकिन रोडवेज बस स्टेशन पर भी बसों का काफी अभाव दिखा। विशेषतौर पर गोरखपुर रुट के लिए बसें काफी सीमित रही।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आंदोलनकारियों के धरना-प्रदर्शन के कारण 13 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस19 जून को निरस्त रहेगा। जबकि ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून तक निरस्त रहेगा।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून तक निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19 एवं 20 जून तक निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 19 जून को निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून को निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून तक, ट्रेन संख्या 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जून तक निरस्त रहेगा।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 19 जून तक निरस्त रहेगा। वहीं दो विशेष ट्रेन भी निरस्त रहेगा,विशेष ट्रेन में ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 21 जून तक निरस्त रहेगा। वहीं ट्रेन संख्या 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी19 जून तक निरस्त रहेगा। काफी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने के बाद यात्री अंतिम विकल्प के रुप में रोडवेज बसों का सहारा लेते देखे गए। लेकिन रोडवेज बस स्टेशन पर भी हालत काफी खस्ताहाल दिखाई दिया। अधिकतर रोडवेज बस यात्रियों से भरी हुई जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं