Breaking News

मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, रोडवेज बस स्टाप का किया निरीक्षण

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के 3 दिन के प्रवास में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा अपने प्रिय जनपद के काझा खुर्द गांव में पहुंचे। उन्होंने वहां पर रात्रि प्रवास किया, तत्पश्चात अगले दिन विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने मऊ के रोडवेज के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों में संतोष जताया।

मंत्री एके शर्मा ने बताया कि इस रोडवेज बस स्टाप की हालत बहुत जीर्णशीर्ण हो गई थी और इस बस स्टॉप का भवन बहुत ही पुराना हो गया था। हमारा बचपन से लेकर युवावस्था तक इसी जगह पर बीता है। इससे मेरी यादें भी जुड़ी हुई है। हम यहीं पर रह कर पढ़े लिखे हैं। मेरे पिताजी भी यहीं पर अपनी नौकरी का कार्यकाल पूरा किए हैं।

उन्होंने कहा कि इस जगह को पुराने बिल्डिंगों को हटाकर नए सिरे से स्थापित किया जा रहा है और इसे आधुनिक बस अड्डा का रूप दिया जा रहा है। इसमें कार्य चल रहा है, फिलहाल संतोषजनक कार्य हो रहा है, जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं