Breaking News

मऊ में किराना व्यापारी सगे भाइयों पर बदमाशों ने बोला हमला, अस्‍पताल में भर्ती

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले में सोमवार की देर रात नकदी, कागजात व दुकान के बही खाते लूटने के बाद तीन बदमाश भाग निकले। लेकिन, भागने से पूर्व दो भाइयों को अधमरा कर दिया। इस दौरान भाग निकले तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिखकर शिनाख्‍त शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्‍द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे।

मऊ जिले के फिरोजपुर पुलिया से किराना की दुकान बंद कर सोमवार की रात घर वापस लौट रहे भाइयों को तीन मुंहबांधे बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। वहीं बदमाशों ने दोनों भाइयों को मारपीट कर घायल करने के बाद नकदी व दुकान के बही-खाते छीन लिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। दोनों ही घायलों को वारदात के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के ग्रामसभा फिरोजपुर निवासी रविशंकर और सुशील दोनों सगे भाई हैं। मूंगमास में किराना की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर प्रतिदिन की भांति घर पर निकले थे। अभी वह फिरोजपुर पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तीन मुंहबांधे बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और तलाशी लेने लगे। विरोध करने पर किसी धारदार हथियार से हमला बोल दिए। इससे दोनों घायल हो गए। इनके पास बिक्री के चार हजार रुपये प्रतिदिन, हिसाब किताब के बही खाते तथा दुकान की चाबी लेकर फरार हो गए।

घायल किसी तरह घर पहुंचे और परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन दोनों भाइयों को लेकर थाने आएं। पुलिस ने तुरंत सीएचसी कोपागंज भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बड़े भाई सुशील की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। गंभीर रूप से घायल रविशंकर की हालत बेहद नाजुक है। 

कोई टिप्पणी नहीं