मऊ में रोडवेज बस पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई, 25 पर मुकदमा, 6 का चालान
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी में अग्निपथ के विरोध में वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे जामकर रोडवेज बस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने छह युवकों का चालान कर दिया। सभी आरोपी दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।
बस परिचालक ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर निवासी श्रीचंद सोनकर की तहरीर पर 20-25 अज्ञात के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, वीडियो और फोटो का अवलोकन कर अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रक्षामंत्री के खिलाफ लगाए नारे, कहा- केंद्र सरकार ने हमसे किया छल
चालान किए गए आरोपियों में कमारी भटमिला निवासी झिन्नर यादव उर्फ प्रवीण और प्रवेश यादव, कोरौली निवासी विजय कुमार, पतजीवा निवासी सुमित पटेल, अमिला स्टेशन निवासी आशीष गुप्ता, कुरंगा निवासी परशुराम यादव शामिल हैं। थानीदास मोड़ पर युवाओं का प्रदर्शन शुक्रवार को लगभग सवा घंटे चला। जाम के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। युवाओं के हाथ में गृहमंत्री और रक्षामंत्री के विरोध में नारे लिखीं तख्तियां थीं। युवाओं का कहना था कि सेना में भर्ती होने के बाद लाइफ सिक्योर होने की गारंटी रहती थी। युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश की सरहदों की रक्षा के प्रति ललक रहती थी। केंद्र सरकार की नई स्कीम ने सेना में भर्ती का सपना संजोए युवाओं के साथ छल किया है।
पथराव देख बस काे लेकर भागा चालक, कंडक्टर- यात्री चोटिल
प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस को देख युवा उग्र हो गए। उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। चालक जब तक बस लेकर घोसी की तरफ भागता, तब तक पथराव से बस के चालक और परिचालक एवं कुछ यात्री चोटिल हो चुके थे। प्रदर्शनकारियों का उपद्रव देख पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया। उन्हें लाठियां पटकर वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से छह प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं