आज कितनी ट्रेनें कैंसिल हैं, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, कई ट्रेनें रिशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें पिछले 3-4 दिनों से रद्द की जा रही है। कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है, जबकि कुछ को रिशेड्यूल भी किया गया है। पूर्वी रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें 20 जून के लिए कैंसिल किया गया है। 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट किया गया है।
उत्तर रेलवे ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 20 तारीख को कौन-कौन से ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी:
04303 बरेली दिल्ली स्पेशल
04413 गाजियाबाद दिल्ली
04447 गाजियाबाद दिल्ली
04091 खुर्जा शकूरबस्ती
04600 सहारनपुर दिल्ली
04339 बुलंदशहर तिलकब्रिज हापुड़ शटल
04404 सहारनपुर दिल्ली
04485 गाजियाबाद दिल्ली
04415 अलीगढ़ दिल्ली
04460 सहारनपुर दिल्ली
04409 गाजियाबाद शकूरबस्ती
04417 हाथरस किला दिल्ली
04462 रोहतक दिल्ली
04454 रोहतक नई दिल्ली
04090 हिसार नई दिल्ली
04432 जाखल दिल्ली
04424 जींद दिल्ली
04469 रेवाड़ी दिल्ली
04030 फारुखनगर दिल्ली सराय रोहिल्ला
04990 रेवाड़ी दिल्ली
04434 रेवाड़ी दिल्ली
04407 पलवल गाजियाबाद
04967 मथुरा नई दिल्ली
04419 मथुरा गाजियाबाद
04913 पलवल गाजियाबाद
04466 शामली दिल्ली
01650 शामली दिल्ली शाहदरा
04450 पानीपत नई दिल्ली
04472 पानीपत गाजियाबाद
04406 पानीपत गाजियाबाद
04178 कुरुक्षेत्र दिल्ली
उत्तर मध्य रेलवे ने लिखा कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें, उत्तर मध्य रेलवे से गुज़रने वाली आगामी दिनांक 20 से 22 जून 2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली निम्न गाड़ियों (अपडेटेड सूची) का निरस्तीकरण संबंधित ज़ोन द्वारा किया गया है। असुविधा के लिए खेद है।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 19, 2022
उत्तर पूर्व रेलवे ने लिस्ट जारी कर कहा कि धरना/प्रदर्शन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग
बुलेटिन-02
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) June 19, 2022
धरना/प्रदर्शन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग pic.twitter.com/eBvIxg4Qja
18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी। 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से रद्द रहेगी। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 20 जून को रद्द कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं