मऊ नगरपालिका के बुलडोजर ने मारा ऑटो को टक्कर, 6 यात्री घायल, ड्राइवर हिरासत में
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत मुंशीपुरा मोहल्ले में आज तड़के नगर पालिका के एक बुलडोजर में एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलडोजर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शी प्रशांत राय ने बताया कि नगरपालिका के बुलडोजर चालक बड़ी तेजी से गाड़ियों को चलाते हैं। बहुत ही सकरी जगह पर बहुत ही तेजी से घुमाकर निकालते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा- बुलडोजर चालक की गलती
कोतवाली अंतर्गत मुंशीपुरा मोहल्ले में एक बुलडोजर चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे कि वह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पकड़े गए ड्राइवर महफूज का कहना है कि वह तो बुलडोजर लेकर खड़ा था। ऑटो वाले ने टक्कर मार दी। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके उलट कहानी बताई है।
उससे जब उसका लाइसेंस मांगा गया तो वह भी उसके पास मौजूद नहीं था। जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग के डॉ. आशुतोष ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है आगे जो भी जानकारी होगी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं