हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किया था अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. वाराणसी ज्ञानव्यापी मामले को लेकर जहां पूरे प्रदेश में प्रशासन हाई अर्लट है तो वहीं मऊ जनपद के घोसी सर्किल क्षेत्र के दोहरीघाट नगर में सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर माहौल गरम हो गया। लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त रहा।
बुधवार को दोहरीघाट नगर पंचायत के चंद्र प्रकाश सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा दोहरीघाट थाने में पहुंचकर लिखित रूप में तहरीर देकर कहा कि एक समुदाय के युवक द्वारा लगातार हिंदू देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया जा रहा है इससे को लेकर हिंदुओं में भारी रोष है नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने तुरंत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गए। जिसको लेकर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक कस्बा निवासी अब्दुल रहमान पुत्र शाहनवाज खान को उसके मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया गया और चालान कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं