मऊ में 65 लाख का गांजा बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. यूपी के मऊ जिले में सोमवार को एसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन पर अपराधियों और मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहा पर एक बिना डाले के ट्रक की तलाशी ली, तो हैरान रह गई। ट्रक से 6 कुन्तल 38 किलो 780 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपये है। वहीं पुलिस ने दो अन्तरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
असम के रहने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहा पर एक बिना डाला की ट्रक जिसका नम्बर NL01K1823 में लदे 6 कुन्तल 38 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही मौके से शालम अलि पुत्र मानिक मियां और जाकिर हुसैन पुत्र स्व नूर मोहम्मद निवासी हेलोनार पाम थाना गोर्वधना जिला वक्सा प्रदेश आसाम के रहने वाले हैं। उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फिल्मी स्टाइल में छुपाया गया था गांजा
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा को असम से लाकर आजमगढ़ बेचने जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा बिना डाला की ट्रक की बॉडी में ही जगह बना कर ट्रक की बॉडी के ऊपर लोहे की प्लेट लगा कर इस ढंग से बनाया था कि ऊपर से दिखने में पूरा ट्रक खाली लग रहा था, लेकिन अभियुक्तों द्वारा बॉडी के ऊपर लगाई गई लोहे की प्लेट के नट बोल्ट को खुलवा कर देखा गया, तो बॉडी के अन्दर कुल 80 पैकेटों में 6 कुन्तल 38 किलो 780 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ।
अभियोग पंजीकृत
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 090/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया है। ट्रक को मुकदमा उपरोक्त में दाखिल करते हुए अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं