Breaking News

मऊ में लड़की को घर में बंद करके बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत कासिमपुरा मोहल्ले में एक लड़की को उसके रिश्तेदारों द्वारा घर में बंद करके बुरी तरह पिटाई करने का मामला वीडियो के माध्यम से सामने आया है। 
 
 
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल मुआयना आदि कराकर इलाज करा रही है। वहीं मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर रही है।

घायल लड़की ने बताया कि वह अपने बहन के घर पहुंची वह जानना चाहती थी कि उसका रिलेटिव लड़का उसकी छोटी बहन का गंदी तस्वीरें और वीडियो बना रखा है। जिसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद आरोपी और उसकी मां उसे बताने के बजाय उसे बंद कर के मारने पीटने लगे। और उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि उसे 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में रात में भर्ती कराया गया। जिसकी सूचना जब कोतवाली पुलिस को हुई तो मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत घायल लड़की का मेडिकल मुआयना कराकर उसे पुनः अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं