पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया से सफर का भी देना होगा टोल टैक्स
गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ तक 340 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोलटैक्स की वसूली होगी। इसके लिए यूपीडा ने लखनऊ के गोसाईगंज और गाजीपुर के हैदरिया में बड़ा टोल सेंटर बनाया है। दोनों स्थानों पर एंट्री स्थल पर ही टोल देने की सुविधा की गई है।
इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले जिलों के 11 स्थानों पर भी टोल चेेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, ताकि बीच रास्ते से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर शुरू कर लखनऊ से पहले उतर जाने वालों से भी टोल की वसूली की जा सके। यूपीडा की कई दौर की बैठक के बाद रेट का स्लैब तैयार किया है। इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया सवारों से टोल की वसूली का प्रविधान किया गया है, दरअसल यह एक्सप्रेसवे दोपहिया वाहनों के लिए नहीं है। ऐसे में टोल लगाने के पीछे मंशा यह है कि बहुत जरूरी होने की स्थित में लोग सफर करेंगे।
गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ तक को टोल टैक्स
वाहन शुल्क
दोपहिया, थ्रीव्हीलर 335
कार-जीप 675
छोटे लाइट वाहन(मैजिक) 1065
ट्रक -बस (दो धुरी) 2145
टेलर (तीन से सात धुरी) 3255
सात धुरी से ऊपर 4185
सभी वाहनों के दर का निर्धारण किया गया
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से सुबह आठ बजे से टोल की वसूली शुरू हो गई। इस पर दोपहिया वाहनों से टोल शुल्क वसूल किया जाएगा। सभी वाहनों के दर का निर्धारण किया गया है।-- मृगेंद्र कुमार अनिल, परियोजना प्रबंधक यूपीडा
कोई टिप्पणी नहीं