पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे
अखंड नगर थाना क्षेत्र की घटना
जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पर अखंड नगर थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। एक कार जो मऊ से लखनऊ जा रही थी। जिसमें चालक सहित 3 लोग सवार थे। उसके चालक को नींद आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। तथा तीनों लोगों को चोट आई हैं।
ये सभी लोग हुए घायल
गाड़ी में चालक रंजीत निवासी दक्षिण टोला जनपद मऊ व रोशन निवासी मऊ और संजय चौहान निवासी बरलाई बाजार मऊ बैठे थे। ये सभी लोग घायल हुए हैं। घटना होते ही राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
रास्ते से गाड़ी हटवाने की हो रही कवायद
सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अखंड नगर सीएससी भेजा गया है। मौके पर जूपिटर पेट्रोलिंग कार, एसओसी केके बाजपेई भी पहुंचे। सेफ्टी टीम द्वारा सेफ्टी कॉन लगाए गए और गाड़ी को हटवाने के लिए हाइड्रा को सूचना दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं