सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottDhaakad, कंगना से क्यों नाराज हुए फैंस?
धाकड़ को बॉयकॉट करने की उठी मांग
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट धाकड़ ट्रेंड होने की खास वजह कंगना रनौत और सलमान खान की दोस्ती है। पिछले दिनों बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने कंगना रनौत की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। इसके पहले कंगना सलमान खान की ईद पार्टी में भी शामिल हुई थी। बस फैंस इसी बात से नाराज है।
सलमान-कंगना की दोस्ती है वजह
सलमान खान के द्वारा फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करने के बाद कंगना रनौत ने भाईजान की तारीफ की थी और उन्हें दबंग हीरो तक कह डाला था। अब सुशांत के फैंस का गुस्सा कंगना पर फूटा है। साल 2020 में कंगना ने बॉलीवुड के माफिया और सुपरस्टार्स पर निशाना साधा था। अब एक्ट्रेस उन्हीं लोगों के बीच जा रही हैं और उनकी तारीफ कर रही हैं। ये बात फैंस को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें दोगुला बताते हुए उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है।
कंगना को फैंस सुना रहे खरी-खोटी
लोगों ने कंगना रनौत के पुराने और नए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं। तो वहीं एक फैन ने लिखा- 'बॉलीवुड में किसी पर भी भरोसा करने लायक नहीं है, ये लोग पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।' एक ने लिखा- 'कंगना भी सभी के साथ मिल गई अब इनकी फिल्म को नहीं देखेंगे।' सोशल मीडिया पर लोग लगातार बॉयकॉट धाकड़ के हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
#BoycottBollywood each and everyone #BoycottDhaakad
— Satya🇮🇳 (@SatyaSSRian1) May 19, 2022
SSR Case Exposed Bollywood pic.twitter.com/P0AxXLgm10
Boycott Bollywood #BoycottBollywood #BoycottDhaakad https://t.co/XGmi8o9faI
— Adi (@Priyank74685077) May 18, 2022
कोई टिप्पणी नहीं