Breaking News

100 में 555 अंक प्राप्त कर छात्र बना 'वर्ल्ड टॉपर', खुद की मार्क्सशीट देख उड़ गए होश

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मुंगेर. बिहार में नया अजूबा देखने को मिला है। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री के जारी रिजल्ट के बाद छात्र दिलीप कुमार ने जब अपनी मार्क्सशीट देखी, तो उसके होश उड़ गए। दिलीप कुमार साह को पार्ट-3 के एक पेपर में 100 अंकों की जगह 555 अंक मिले हैं और इसके कारण उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो गया। वहीं, लोगों को जब इस बात का पता चला तो वे इसे वर्ल्ड टॉपर कहने लगे।

दरअसल, शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-थ्री के कला संकाय का रिजल्ट जारी किया गया। इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी चूक सामने आई। विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिए गए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, छात्र के पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गए।

कुल मिलाकर विवि ने छात्र को कुल 108.5% अंक दे दिए, जो अपने आप में अजूबा है। मुंगेर विवि ने पार्ट-थ्री बीए के रिजल्ट की टीआर कॉपी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी लेकिन इसके रिजल्ट में संबद्ध केकेएम कालेज जमुई के इतिहास आनर्स के छात्र दिलीप कुमार साह के रिजल्ट में बड़ी चूक देखने को मिली। रोल नंबर- 118040073 को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दिए गए। ग्रांड टोटल 1130 हो गया।



कई छात्र दिखे असंतुष्ट

रिजल्ट जारी होने और उक्त चूक के बाद कई छात्र अपने रिजल्ट को लेकर असमंजस में पड़ गए। छात्र परिणाम से खुश नहीं हैं। मामला सामने आते ही छात्र हित से जुड़ी संस्था के कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। परीक्षा विभाग के पदाधिकारी से लेकर कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक कह रहे है मिस प्रिटिंग के कारण ऐसा हुआ है। शीघ्र ही रिजल्ट में सुधार किया जाएगा। अंक से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए स्क्रुटनी की तिथि जारी की गई है। छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं