राजस्व टीम ने बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण, कई बार जारी हो चुका था नोटिस
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद जनपद में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। मंगवार को अभियान चलाकर क्षेत्र के बाजारों से अतिक्रमण हटावाया था। बुधवार काे एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर से बाजारों में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया।
विजय स्तंभ चौक से लेकर शहीद चौराहे तक अतिक्रमणबता दें कि नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के विजय स्तंभ चौक से लेकर शहीद चौराहे तक के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे चबूतरा, शेड ,सीढ़ी एवं दुकानों का सामान रखकर कब्जा जमाया हुआ है। जिससे मुख्य बाजार की सड़क सकरी हो गई है। इससे आए लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है। कई बार संबंधित विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
सड़क हादसे रोकने को लेकर प्रशासन गंभीर
अब प्रशासन ने शासन के निर्देश पर शहरों में हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया गया है। इस क्रम में बुधवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राम समुख ने पुलिस-प्रशासन के साथ जेसीबी लगाकर एचडीएफसी बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक समेत आदि लोगों के अतिक्रमण को गिरा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं