Breaking News

घर बनवाने जा रहे लोग पढ़ें यह खबर,जानें कितना सस्ता होगा सरिया, सीमेंट

मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. केंद्र सरकार द्वारा कच्चे माल पर आयात शुल्क कम होने से सरिया के रेट गिरेंगे। इससे घर बनाना सस्ता हो जाएगा। कारोबारियों के मुताबिक केंद्र सरकार के फैसले से 20 फीसदी तक सरिया के दाम गिरेंगे, जिससे 75 रुपये किलो बिकने वाली सरिया जल्द 60 रुपये किलो तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं सीमेंट की कीमत कम करने के लिए लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय सचिव सूर्य प्रकाश हवेलिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने मैगनीज, निकिल, क्रोम सहित अन्य कच्चे माल पर आयात शुल्क घटा दिया है। वहीं कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। केंद्र सरकार के फैसले से स्टील के दाम कम होंगे।

उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। वर्तमान में सीमेंट 425-430 रुपये प्रति 50 किलो बोरी बिक रही है, लेकिन आने वाले दिनों में सीमेंट के दाम गिरेंगे। वहीं बालू, सीमेंट और गिट्टी के दाम स्थिर है। फिलहाल बालू 25 रुपये प्रतिघन फीट, मौरंग 55 रुपये प्रतिघन फीट, गिट्टी 58 रुपये प्रतिघन फीट है।

सरिया के दाम 90 रुपये किलो तक पहुंच गये थे

सरिया कारोबारी विशाल कुमार ने बताया कि यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण 90 रुपये किलो तक स्टील के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के फैसले से सरिया के दाम कम होंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ में सरिया एक हजार टन प्रतिदिन खपत है। सरिया कानपुर, दुर्गापुर, छत्तीसगढ़ से आती है। इसके अलावा 50 किलो वाली एक लाख सीमेंट बोरी की खपत है।

कोई टिप्पणी नहीं