मऊ स्टेशन यात्रियों को ठहरने के लिए मिलेगी अब घर जैसी सुविधा
कोरोना काल के समय जब सब कुछ ठप था, तब इसे तेजी से संवारने का कार्य किया जा रहा था। कायाकल्प के तहत इसका जीर्णोद्धार किया गया। पहले जहां पूरा प्रतीक्षालय बरामदे की तरह था, अब वहां पर केबिन बना दिया गया है। इसमें सिगल के साथ डबल बेड भी लगा दिए है, यानि यात्रियों को घर जैसी सुविधा दी गई है। केबिन में एसी और नान एसी की भी सुविधा दी गई है। पहले यहां सिगल बेड का चार्ज 12 घंटे के लिए 75 रुपये निर्धारित था।
अब उसके लिए यात्रियों को 100 रुपये देना होगा। डबल बेड के लिए नान एसी का किराया 300 और एसी केबिन का 500 रुपया रखा गया है। महिलाओं के लिए एसी केबिन में काफी सहूलियत दी गई है। उन्हें 200 रुपये में 12 घंटे तक सुविधा उपलब्ध रहेगी। विभाग का कहना है कि केबिन बन जाने से यात्रियों को उनके सामान की कोई परवाह नहीं रहेगी। केबिन में यात्री अपने सामान के साथ पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यात्री प्रतीक्षालय का नया रूप सभी को आकर्षित कर रहा है। रात के समय आने वाले यात्रियों के लिए यह प्रतीक्षालय बेहतर साबित हो रहे हैं।
यात्री प्रतीक्षालय में अभी गैर वातानुकूलित के कुल दस सिगल बेड व एक डबल है। डबल बेड का एक एकी और महिलाओं के लिए डबल बेड की एक केबिन तैयार है। रेलवे की तरफ यात्रियों को बेहद कम दर पर यह सुविधा दी जा रही है।- अखिलेश सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं