Breaking News

Panchayat Season 2: फिर से हंसाने आ रहे हैं फुलेरा पंचायत के लोग, इस दिन रिलीज होगा दूसरा सीजन

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Panchayat Season 2 Release Date: अमेजन प्राइम की पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज किया जायेगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए इस रिलीज डेट का खुलासा किया। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और तभी से फैन्स को इसका दोबारा इंतजार था। तो अब एक बार फिर फैन्स को गुदगुदाने के लिए फुलेरा पंचायत के लोग आ रहे हैं। जिसमें फिर से पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी अपने नए अंदाज में होंगे।


रिलीज डेट जनहित में जारी


अमेजन प्राइम वीडियो ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें एक्टर जितेंद्र कुमार यानी फुलेरा पंचायत के सचिव परेशान से नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास कागजों के बंडल रखे हुए हैं और एक लैंप जल रही है। नीचे सीरीज की रिलीज डेट 20 मई लिखी हुई है। रिलीज डेट बताते हुए अमेजन ने कैप्शन में लिखा- 'जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी।'

क्या थी पहले सीजन की कहानी

अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हुआ था। इसमें दिखाया गया था कि इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव में आते हैं। पंचायत सचिव की नौकरी उन्हें पसंद नहीं आती है और वह इसे छोड़ने का मूड बना लेते हैं। फिर वह एमबीए करने के लिए कैट एग्जाम की तैयारी करते हैं और पहले प्रयास में असफल रहते हैं। अब दूसरे सीजन की कहानी भी पंचायत सचिव और फुलेरा गांव के ईर्द-गिर्द होगी।

मजेदार होगा दूसरा सीजन

दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और नीना गुप्ता जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। फैन्स इसके रिलीज डेट को सुनकर खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पंचायत ट्रेंड होने लगा है। लोग पहले सीजन के सीन्स और मीम्स को खूब शेयर कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं