मऊ में भीषण सड़क हादसा: कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 6 गंभीर
ऑटो रिक्शा और ब्रेजा कार सामने हुई भिड़ंत
बताया जा रहा है कि गाजीपुर दुल्ललहपुर की ओर से आ रही ऑटो रिक्शा को सिरसा के गांव के पास सामने से ब्रेजा कार ने टक्कर मारी दिया। जिसमें स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर सचूई निवासी अनीस पुत्र रोशन राम की मौके पर ही मौत हो गई।
आधा दर्जन से अधिक घायल
ऑटो ड्राइवर वीरेंद्र यादव का पैर टूट गया तथा हाथ पैर में गंभीर चोट आई। चालक अवस्थी चक चिरैयाकोट का रहने वाला है। ऑटो में सवार समर सिंह (11 वर्ष) को भी हाथ पैर में गंभीर चोट आई और उसकी माता वंदना सिंह निवासी बोहना थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ का पैर की हड्डी कई जगह टूट गई तथा हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है। परिजन उन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ अस्पताल ले गये। वहीं भानुप्रताप पुत्र पुनर्वासी, तहसीलदार शर्मा पुत्र रामबृज शर्मा और अनिल प्रजापति निवासी बोहना को भी चोट आई, जिनका इलाज नगर के एक हड्डी अस्पताल में हो रहा है। वहीं पुलिस ने मृत किशोर के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं