ओमप्रकाश राजभर पर गाजीपुर में हमला, कार्यकर्ताओं ने अपने घेरे में लेकर सुरक्षित निकाला
बताया जाता है कि ओमप्रकाश राजभर अपने कार्यकर्ता रामआशीष राजभर के घर मनराजपुर गौसलपुर में शोक संवेदना जताने गए थे। ओपी राजभर को गांव में आता देखकर गौसलपुर में 15-20 युवा एकजुट हुए और लाठी डंडा लेकर रामआशीष राजभर के दरवाजे पहुंच गए। विधायक को गाली गलौज करते हुए हमले का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मी समेत कई कार्यकर्ता बीच में आ गए।
सुभासपा कार्यकर्ता और हमलावरों में धक्कामुक्की के बाद भिड़ंत हो गई। इसके बाद ओपी राजभर को सुरक्षित रूप से गांव से बाहर ले जाया गया। सूचना पाकर सीओ रविंद्र वर्मा और करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व मंत्री से घटना की जानकारी ली। वहीं हमलावरों की तलाश में टीमें जुटी हैं।
उधर, ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था को फेल बताया। कहा कि जब एक विधायक अपने क्षेत्र में सुरक्षित नहीं तो प्रदेश में आम आदमी की सुरक्षा जनता समझ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं