कभी पकड़ा हाथ तो कभी बाहों में भर लिया, गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी
मुल्क तक न्यूज़ टीम, लॉक अप' शो का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह अपना ज्यादातर वक्त गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ बिता रहे हैं. हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने गर्लफ्रेंड नाजिला का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए मुनव्वर
नाजिला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मुनव्वर फारूकी के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज में मुनव्वर फारूकी ने कभी नाजिला का हाथ पकड़ा है, तो कभी उन्हें अपनी बाहों में भर लिया है. एक फोटो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर, नाजिला का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें फूलों का गुलदस्ता दे रहे हैं.
चर्चा में कपल ये तस्वीर
वहीं, एक और फोटो सामने आई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. मुनव्वर फारूकी ने नाजिला का हग किया है और वह मिरर के सामने खड़ी होकर फोटो क्लिक कर रही हैं. इस दौरान दोनों ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए नाजिला ने कैप्शन में लिखा, 'एक साथ दो सेलिब्रेशन.'
फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए नाजिला को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे भाभी'. दूसरे ने कमेंट किया, 'भाई की ब्लशिंग देखी उफ्फ कातिल है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नोटिस किया दोनों ने पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी है'. मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर नाजिला के 2 लाख 89 हजार फॉलोअर्स हैं, जो उनकी फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद करते हैं.
मुनव्वर फारूकी बने विजेता
गौरतलब है कि 7 मई को 'लॉक अप' शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें मुनव्वर फारूकी ने पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, आजमा फल्लाह और अंजलि अरोड़ा को हराते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद मुनव्वर फारूकी को 20 लाख रुपये की राशि मिली और साथ ही एक चमचमाती लग्जरी कार भी दी गई. इसके अलावा उन्हें इटली ट्रिप का भी ऑफर मिला.
कोई टिप्पणी नहीं