Breaking News

मऊ की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, UPPSC पास कर बनीं सीनियर टेक्निकल असिसटेंट

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत जीवपार गांव निवासी खुशबू यादव कृषि विज्ञान शाखा समूह ए में वरिष्ठ तकनीकी सहायक बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि जिले का मान बढ़ाया है। खुशबू की इस सफलता पर उसके परिवार के अलावा क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का 24 मई को परीक्षा परिणाम आने के बाद से खुशबू को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

बिहार में हुई प्रारंभिक शिक्षा

खुशबू, जीवपार गांव निवासी इंद्रजीत यादव की पुत्री हैं। वह तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी हैं। पिता इंद्रजीत यादव इफको यूरिया में एरिया मैनेजर हैं। खुशबू की प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा पिता के बिहार में नौकरी करने के दौरान वहीं हुई।

कृषि को बनाया आधार

हाईस्कूल की परीक्षा शाह फैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर से उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट डा.अमृत लाल मेमोरियल सनबीम स्कूल वाराणसी से किया। पिता के उर्वरक कंपनी के एरिया मैनेजर होने के चलते घर में एग्रीकल्चर से संबंधित बातचीत का असर यह हुआ कि खुशबू ने आगे की पढ़ाई कृषि को ही आधार बनाकर किया।

इलाहाबाद से बीएससी, कानपुर से एमएससी

बीएससी एजी सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय इलाहाबाद से किया। एमएससी एजी की पढ़ाई चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलाजी कानपुर से की।

मां हो चुकी हैं दिवंगत

खुशबू ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा 2020 में हिस्सा लिया। प्री व मेन परीक्षा पास करके उन्होंने कृषि विज्ञान शाखा के वरिष्ठ तकनीकी सहायक पद पर चयनित होने में सफलता अर्जित की है। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, गुरुजनों व एक साल पहले दिवंगत हो चुकी मां को दिया।

छात्र-छात्राओं को दिया संदेश

खुशबू ने कहा कि मां-बाप ने पढ़ाई के लिए सदा प्रेरित किया। तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि लगन से लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नयन, राज बहादुर सिंह, सुजीत गुप्त, संतोष यादव, अखिलेश कुमार, आशुतोष आदि ने भी बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं