Breaking News

मऊ में स्कूटी सवार समेत एंबुलेंस और दो मैजिक गाड़ियों में मारी टक्कर, दो घायल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ थाना हलधरपुर के अंतर्गत पहसा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब बाजार से गुजरने वाली एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले दो ऑटो तथा एक एंबुलेंस गाड़ी में टक्कर मारते हुए भागने लगा। आगे जाकर बाजार में ही एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। स्कूटी के फंस जाने के वजह से ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा भिजवाया तथा ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि बाजार में गुजरते समय आधिकारिक गति सीमा ना निर्धारित होने के कारण कोई भी वाहन अपने मनमाने तरीके से और अपनी ही स्पीड में लेकर बाजार से गुजरते हैं। जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन कई घटनाओं के हो जाने के बावजूद भी ना ही कोई कदम उठा रही है ना ही कोई गति नियंत्रण के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं