दिन भर उमड़े-घुमड़े बादल, शाम को हुई बारिश - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. भीषण गर्मी और उमस झेल रहे जनपदवासियों के लिए मंगलवार की शाम एक बड़ी राहत लेकर आई। दिन भर आसमान में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे और शाम होते ही बारिश की फुहारों ने तपती धरती को तरबतर करना शुरू कर दिया। शहर से लेकर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश के बीच हवा के झोंके ने मौसम का रुख अचानक खुशनुमा कर दिया। वातावरण से गर्मी खत्म होते ही लोगों ने घरों से बाहर निकल कर सुहाने मौसम का खूब आनंद लिया।
झमाझम बारिश शुरू होते ही शहर के कई मोहल्लों की नालियों से बारिश का पानी ऊपर होकर सड़कों पर बहने लगा। हालांकि, इस दौरान सदर बाजार में आए लोगों को इधर-उधर भाग कर दुकानों में शरण लेनी पड़ी। देर शाम सात बजे जिला मुख्यालय पर शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर चलती रही। इससे पहले कम रफ्तार की धूल भरी आंधी भी चली। बहरहाल मौसम का रंग खुशनुमा होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
आंधी-पानी साथ आने से हुई परेशानी, किसान खुश
मंगलवार शाम आंधी के साथ-साथ शुरू हुई बारिश ने गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक खूब झमाझम बारिश हुई। आंधी-पानी एक साथ आने पर बाजार आए लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। इस दौरान कस्बे की सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिसमें फिसलकर कई लोग गिरते-गिरते बचे। कई स्थानों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, अच्छी बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे।
कोई टिप्पणी नहीं