हाथों में मिला टैबलेट तो चहक उठे युवा - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ शहर के बुनाई विद्यालय राजकीय आइटीआइ परिसर में सोमवार को युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं भाजपा जिला महामंत्री नुपुर अग्रवाल की मौजूदगी में 605 लाभार्थियों को टैबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरित किया गया। हाथों में टैबलेट पहुंचते ही युवा मन चहक उठा।
मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि युवाओं के हाथों को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में टैबलेट व स्मार्टफोन मील का पत्थर बनेंगे। सभ्यता और संस्कृति के संस्कारों के साथ-साथ विज्ञान के ज्ञान से ही आधुनिक युग के अनुकूल युवा स्वयं को स्थापित कर सकते हैं।
राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय आइटीआइ मऊ के 225, मुहम्मदाबाद गोहना आइटीआइ के 200 एवं कौशल विकास मिशन के 180 सहित कुल 605 लाभार्थियों में टैबलेट या स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। जिले के नोडल अधिकारी एडीएम भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 29,375 टैबलेट व स्मार्टफोन शासन से प्राप्त हो चुके हैं, जल्द ही संस्थानों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों में इसे वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर अनुराग सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी एमआर प्रजापति, गोपाल दुबे आदि उपस्थित थे।
छात्रों को मिला स्मार्टफोन
मधुबन तहसील क्षेत्र के तिनहरी स्थित श्यामा तिवारी पीजी कालेज के कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के तहत 78 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कोई टिप्पणी नहीं