Breaking News

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, आठ पर मुकदमा - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन थाना क्षेत्र के रुकुनपुरा में बीते 30 अप्रैल को भूमि विवाद को लेकर विवाद और मारपीट हो गया। इसमें एक पक्ष ने आठ के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। 
 

मधुबन क्षेत्र के रुकुनपुरा निवासी रुनिया देवी पत्नी श्याम बिहारी ने गांव के ही बैजनाथ सहित आठ के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है कि विपक्षी भूमि विवाद को लेकर एक जुटकर होकर घर में घुसकर मारे पीटे और जान मारने की धमकी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं