मऊ जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों को दर किनार कर बीडीएस को सौंपी गई कमान
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों को दर किनार कर बीडीएस को प्रभारी सीएमएस की कमान सौंपी गई है। यही नहीं सीएमएस की संस्तुति पर अपर निदेशक स्वास्थ्य आजमगढ़ मंडल ने मंजूरी भी दे दी है। जबकि अस्पताल में इस समय लेवल चार के पांच चिकित्सक है, जिनको वरिष्ठता की श्रेणी में शामिल करना चाहिए था।
मऊ जिला अस्पताल में अगर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक छुट्टी पर हैं तो उनकी जगह पर शासन की मंशा के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सकों को चार्ज दिया जाना चाहिए था। फिर भी सीएमएस डा. ब्रज कुमार ने विगत 29 अप्रैल को एडी को पत्र लिखा था। उसी पत्र के आधार पर दूसरे दिन यानि 30 अप्रैल को सभी नियमों को दरकिनार कर बीडीएस सीपी आर्य को इसकी जिम्मेदारी सौप दी गई। इसके लिए अस्पताल के किसी भी चिकित्सक को इस जिम्मेदारी के लिए कोई पत्र तक जारी नहीं किया गया था। इन चिकित्सकों का आरोप है कि सब कुछ मनमाने ढंग से किया गया है।
बिना टेंडर चिकित्सा अधीक्षक के कमरे में लगी एसी
वरिष्ठ चिकित्सक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से डा. सीपी आर्या के कमरे में बिना टेंडर के ही एसी लगा दिया गया है। इस खर्च को इंडेट में दर्शाया गया है। जबकि ऐसे किसी सामान का इंडेंट तभी हो सकता है, जब वह स्टाक में पहले से मौजूद हो।
सभी चिकित्सकों से मौखिक बात किया गया था। कोई भी पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद तत्कालीन एडी डा. पीके मिश्रा को पत्र लिखकर इसकी संस्तुति ली गई।- डा. ब्रज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं