Breaking News

मई-जून में कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कई के मार्ग बदले

मुल्क तक न्यूज़ टीम, कानपुर. रेलवे द्वारा गोंडा स्टेशन पर कराए जा रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूलिंग और आंशिक मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ियों का प्रारंभिक स्टेशन से निरस्तीकरण


- गोरखपुर-आनंद विहार (ट.) हमसफर एक्सप्रेस (12571) 18, ,20 ,21, 22 , 25, 27. 28, 29 मई और एक, तीन, चार, पांच, छह और आठ जून को निरस्त रहेगी ।

- आनंद विहार (ट.)-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 19, 21, 22, 23, 26, 28, 30 मई और दो, चार, छह व नौ जून को

- ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस (11123) 16 मई से सात जून तक

- बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) 17 मई से आठ जून

- हैदराबाद-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस (02575) तीन जून को

- गोरखपुर-हैदराबाद विशेष एक्सप्रेस (02576) पांच जून को

- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) 16 मई से सात जून तक

- बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) 17 मई से आठ जून तक

- हैदराबाद-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस (02575) तीन जून

- गोरखपुर-हैदराबाद विशेष एक्सप्रेस (02576) पांच जून

- गांधीधाम-भागलपुर विशेष एक्सप्रेस (09451) 27 मई और तीन जून

- भागलपुर-गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस (09452) 30 मई और छह जून

- छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (22531/22532) 30 मई, तीन, छह और आठ जून

- बांद्रा (ट.)-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस (05054) 28 मई और चार जून

- गोरखपुर -बांद्रा (ट.) विशेष एक्सप्रेस (05053) 27 मई और तीन जून

- कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) 30 मई से सात जून तक

- अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15708) तीन जून से 10 जून तक

- गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) एक्सप्रेस (12597) 31 मई और सात जून को

-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (12598) एक जून और आठ जून को

- मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (15269) दो जून को

- अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर (15270) चार जून को

- सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (02563) 29 मई से आठ जून तक

- दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (02569) 29 मई से आठ जून तक

- नई दिल्ली-क्लोन विशेष (02564) 30 मई से नौ जून तक

- नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष (02570) 30 मई से नौ जून तक

- गोरखपुर -पनवेल एक्सप्रेस (15065) 31 मई, दो, तीन, पांच, छह व सात जून को

- पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) एक, तीन, चार, छह, सात व आठ जून को

- गोरखपुर -बांद्रा (ट.) एक्सप्रेस (15067) एक जून और आठ जून

- बांद्रा (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (15068) तीन जून और 10 जून

- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस (22537) आठ जून

- लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) 10 जून

- लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (11079) दो जून

- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस(11080) चार जून

- दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस(12565) आठ जून

- नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (12566) नौ जून को निरस्त रहेगी


गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

- गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 19, 20, 22, 23, 24 , 26, 27, 29, 30 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

- पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) प्रारंभिक स्टेशन से 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 और 31 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

- गोरखपुर-बांद्रा (ट.) एक्सप्रेस (22922) प्रारंभिक स्टेशन से 17 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

गोरखपुर-बांद्रा (ट.) एक्सप्रेस (15067) प्रारंभिक स्टेशन से 18 और 25 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

- बांद्रा (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (15068) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 13 और 20 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस (11080) प्रारंभिक स्टेशन से 21 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

- लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (11079) प्रारंभिक स्टेशन से 26 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।


गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग

- गोरखपुर-पनवेल (15065) प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 20, 22, 23, 24 , 26, 27, 29, 30 मई को गोरखपुर से 120 मिनट की देरी से चलेगी ।

- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) (11080) 21 और 28 मई को गोरखपुर से 120 मिनट की देरी से चलेगी।

- गोरखपुर–हिसार (12555) आठ जून को 240 मिनट की देरी से चलेगी।

- सहरसा-नई दिल्ली (12553) आठ जून को सहरसा से 240 मिनट देरी से चलेगी।


गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण

- अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19409) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 21, 26, 28 मई, दो और चार जून को वाया ऐशबाग गोमतीनगर तक ही जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं