मंडप के नीचे गिरी दूल्हे की विग, गंजा पति देखकर भड़की दुल्हन और फिर...
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव के रहने वाले लखन कश्यप की बेटी निशा का विवाह कानपुर नगर थाना कल्याणपुर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले अशोक कुमार कश्यप के बेटे पंकज शुक्रवार को होना तय हुआ था। सफीपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात आई थी तभी जयमाला आदि कार्यक्रम होने के बाद भंवरों के समय दूल्हा को चक्कर आ गया और वह गिर कर बेहोश हो गया। जिस पर दुल्हन के भाई नितिन व विपिन आदि ने दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारने लगे और दूल्हे के सिर सहलाने लगे।
इसी दरम्यान सिर पर लगी बालों की विग भाई नितिन के हाथ में आ गई। यह देख मौजूद परिवार के लोगों ने दूल्हे के पिता अशोक कुमार से धोखा देने की बात कह कर बंधक बना लिया। दुल्हन व परिजन फेरे लेने व विवाह करने से मना कर दिया। मामला बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। सुबह पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के बीच सुलह हो गई। वधू पक्ष की ओर से खर्च की गई 5.66 लाख रुपये वर पक्ष अदा कर बिना दूल्हन के कानपुर रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं