3 प्रेमिकाओं संग पूर्व सरपंच ने रचाई शादी, 15 साल से रिलेशनशिप में थे
दूल्हे का नाम समरथ मौर्य बताया जा रहा है। समरथ मौर्य नानपुर इलाके के पूर्व सरपंच भी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समरथ की इस शादी के बाद उनके बच्चे काफी खुश हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों ने इस शादी में डांस भी किया था। इलाके के कई लोग इस शादी समारोह में शरीक हुए थे।
एक दिलचस्प बात यह भी है कि शादी के कार्ड पर दूल्हे के नाम के अलावा उनकी तीन प्रेमिकाओं के नाम भी लिखे गतेय थे। दूल्हे का कहना है कि करीब 15 साल पहले वो गरीब था इसलिए वो शादी नहीं कर सका।
बताया जा रहा है कि 15 साल पहले समरथ को इन तीनों लड़कियों से प्यार हुआ था। इसके बाद वो इन तीनों को अपने घर ले आया और उसके बाद से यह तीनों घर पर उसकी पत्नी की तरह रहती थीं। आपको बता दें कि भिलाला समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे पैदा करने की आजादी है। लेकिन जब तक उनकी कानून के मुताबिक शादी नहीं हो जाती वो किसी सार्वजनिक फंक्शन में नहीं जा सकते।
15 साल तक रिलेशन में रहने और 6 बच्चों के पैदा होने के बाद समरथ और उसकी तीनों गर्लफ्रेंडों ने अपनी शादी रचाई है। इस समुदाय का लोगों का कहना है कि अब यह सभी लोग किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं