Breaking News

मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड का पजेसिव नेचर देखकर अंजलि अरोड़ा ने उड़ाई खिल्ली, बोली- मेरे बॉयफ्रेंड को तो...

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप को खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं। अभी भी इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बात की जाए अंजलि अरोड़ा की तो हाल ही में वह अपने होमटाउन से मुंबई वापस आई हैं और कई मौकों पर वह पैपराजी के साथ इंटरेक्शन करती हुई भी नजर आई हैं। 

लॉक अप के दौरान अंजलि अरोड़ा का नाम मुनव्वर फारूकी के साथ खूब जुड़ा। शो खत्म होते ही खुलासा हुआ कि वह नाजीला नाम की एक लड़की को कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक पब्लिकेशन की ओर से नाजील से जब अंजलि को लेकर कुछ सवाल किए गए तो वह उनके बारे में बात करने से बचती हुई नजर आईं। अब अंजलि अरोड़ा की ओर से इस पर भी रिएक्शन आ चुका है। 

अंजलि ने दिया करारा जवाब

लॉक अप के दर्शकों को मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती काफी पसंद आई थी और लोगों ने इनकी जोड़ी को #Munjali का भी नाम दे डाला था। नाजीला के रिएक्शन पर अंजलि अरोड़ा ने इंडिया फोरम से खुलकर बात की है। उनका कहना है, 'मैंने सुना है कि मुनव्वर की गर्लफ्रेंड को हमारी बॉन्डिंग पसंद नहीं आई थी। लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड आकाश का रिएक्शन एकदम अलग था। उसने मुझे बोला कि वह समझा है कि शो के दौरान किसी भी इंसान को किसी का सपोर्ट चाहिए ही चाहिए होता है। वह काफी चिल है कि उसे मुझ पर भरोसा है।'

मुनव्वर को लेकर अंजलि ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर कई दफा लोगों ने ऐसा भी कहा कि मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की बॉन्डिंग पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी। इस पर अंजलि ने कहा, 'नहीं ऐसा कुछ भी नहीं था। पहली बात तो हमने कभी ऐसा हिंट भी नहीं दिया कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। हम अच्छे दोस्त थे और शो के बाहर भी हमारी दोस्ती कायम रहेगी।'

कोई टिप्पणी नहीं